BCCI Annual Contract List: भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है। यही वजह है कि किसी भी खेल की तुलना में क्रिकेट को अधिक देखा जाता है। Board of Control For Cricket in India(BCCI) ने साल 2022-23 के लिए वार्षिक कांट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कुल 26 खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में रखा गया है। इस साल रविंद्र जडेजा को A+ श्रेणी में प्रमोट किया गया है, जिससे अब उन्हें सात करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि, क्या आपको पता है कि BCCI की यह चार श्रेणियां A+, A, B और C में खिलाड़ियों को किस प्रकार शामिल किया जाता है। क्या है तरीका, कितना मिलता है रुपया और किस खिलाड़ी को किस श्रेणी में मिली जगह, इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
BCCI ने बीते रविवार को भारतीय टीम के 26 खिलाड़ियों की ग्रेडिंग कर वार्षिक कांट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। इसमें चार खिलाड़ियों को A+ श्रेणी में रखा गया है, जबकि पांच खिलाड़ी ग्रेड A, छह खिलाड़ी ग्रेड B और 11 खिलाड़ी ग्रेड C में शामिल हैं।
किस श्रेणी में कितने मिलेंगे रुपये
BCCI की ग्रेडिंग के मुताबिक, A+ श्रेणी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं A श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा B श्रेणी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये और C श्रेणी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
किन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
A+: रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा।
A: रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
B: केएल राहुल, श्रेयास अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव।
C: शिखर धवन, उमेश यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, श्रदुल ठाकुर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, संजु सैमसन, केएस भरत और अर्शदीप सिंह।
कैसे होती है ग्रेडिंग
इन सभी खिलाड़ियों की ग्रेडिंग करने के लिए मैच के अलग-अलग फॉर्मेट शामिल होते हैं। मैच के तीनों फॉर्मेट यानि वनडे, टेस्ट और सीमित ऑवर वाले मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों को A+ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, वनडे और टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को A श्रेणी में जगह मिली है। इसके अलावा लिमिटेड ऑवर वाले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को B श्रेणी में रखा गया है। अंत में C श्रेणी में मैच के तीन फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट में नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation