Current Affairs Quiz In Hindi 18 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 18 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में रायसीना डायलॉग 2025, अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े सवाल शामिल है.
1. भारत नवाचार शिखर सम्मेलन - टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान का उद्घाटन किसने किया?
(a) डॉ. मनसुख मांडविया
(b) डॉ. हर्षवर्धन
(c) अनुप्रिया पटेल
(d) निर्मला सीतारमण
2. अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन
(b) रामशरण कश्यप
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
3. रायसीना डायलॉग 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) वाराणसी
(c) श्रीनगर
(d) नई दिल्ली
4. आरबीआई ने हाल ही में किस देश की केन्द्रीय बैंक के साथ समझौता किया है?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) मॉरीशस
(d) चीन
5. स्टुअर्ट यंग ने हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(a) त्रिनिदाद और टोबैगो
(b) ब्राजील
(c) मॉरीशस
(d) वियतनाम
उत्तर:-
1. (c) अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज यहां भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में भारत नवाचार शिखर सम्मेलन - टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान का उद्घाटन किया. शिखर सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (डीएचआर-आईसीएमआर) और केंद्रीय टीबी प्रभाग (सीटीडी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य 2025 तक टीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की प्रगति को गति देना है.
2. (a) डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन
डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. एएनआरएफ की स्थापना अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन अधिनियम, 2023 के माध्यम से की गई थी, जिसका लक्ष्य भारत के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है.
3. (d) नई दिल्ली
रायसीना डायलॉग 2025 भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो हर साल नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है. इस साल का आयोजन 17 से 19 मार्च, 2025 तक हो रहा है. रायसीना डायलॉग 2025 का मुख्य विषय "कालचक्र - जन, शांति और ग्रह" रखा गया है.
4. (c) मॉरीशस
हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बैंक ऑफ मॉरीशस ने सीमा पार लेनदेन के लिए भारतीय रुपये (INR) और मॉरीशस रुपये (MUR) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य निर्यातकों और आयातकों को अपनी-अपनी घरेलू मुद्राओं में चालान और भुगतान करने की अनुमति देकर द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना है, जिससे अमेरिकी डॉलर जैसी कठिन मुद्राओं पर निर्भरता कम हो.
5. (a) त्रिनिदाद और टोबैगो
स्टुअर्ट यंग ने 17 मार्च, 2025 को त्रिनिदाद और टोबैगो के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, उन्होंने डॉ. कीथ रोली की जगह ली है, जिन्होंने लगभग एक दशक तक पद पर रहने के बाद पद छोड़ दिया. यंग ने 2014 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और 2015 से संसद सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं.
यह भी देखें: IPL 2025: धोनी ने मोर्स कोड टी-शर्ट से दिया इमोशनल मैसेज, डिकोड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation