Data और Information में क्या होता है अंतर, जानें

वर्तमान दौर में तकनीक के प्रयोग के साथ हम कई तथ्यों और विवरणों से घिरे हुए हैं। इन्हें संग्रहित करने के लिए हमें डाटा और इंफोर्मेशन की जरूररत होती है। लेकिन, लोग अक्सर इन दोनों के बीच अंतर को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। क्या आपको भी इन दोनों के बीच दुविधा है। यदि हां, तो आज हम इस लेख के माध्यम से इन दोनों के बीच अंतर को समझेंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या होता है डाटा
डाटा शब्द लेटिन शब्द डाटम से लिया गया है, जिसका मतलब कुछ दिया गया होता है। वहीं, इसमें तथ्य, संकेतक, टेक्स्ट और अन्य विवरण शामिल होता है। डाटा मूलतः असंगठित होते हैं, जिन्हें प्रोसेस कर संगठित किया जाता है। क्योंकि, सिर्फ डाटा देने से कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के समझ नहीं आएगी।
कहां होता है इस्तेमाल
डाटा का इस्तेमाल विशेष तौर पर शोधार्थी या वैज्ञानिकों की ओर से किया जाता है। इसके साथ ही विशेषज्ञ भी इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
क्या होती है इंफोर्मेशन
इंफोर्मेशन शब्द को लैटिन शब्द इंफोर्मेयर से लिया गया है, जिसका अर्थ फॉर्म देना होता है। जब भी डाटा को व्यवस्थित तरीके से रखकर पेश किया जाता है, उसे इंफोर्मेशन कहते हैं। इंफोर्मेशन के अंदर कुछ अर्थपूर्ण जानकारी होती है, जिससे कुछ निष्कर्ष निकल रहा होता है। इसके साथ ही यह डाटा को अर्थ प्रदान करता है और उसकी विश्ववसनीयता को भी बढ़ाता है। डाटा को रिफाइन करके ही इंफोर्मेशन को बनाया जाता है।
डाटा और इंफोर्मेशन में प्रमुख अंतर
-डाटा एक असंगठित तथ्यों से पूर्ण होता है, जिसका कोई अर्थ नहीं होता, जबकि इंफोर्मेशन डाटा को संगठित कर अर्थपूर्ण बनाती है।
-डाटा के लिए इंफोर्मेशन की जरूरत नहीं होती है, जबकि इंफोर्मेशन के लिए डाटा की जरूरत होती है।
-डाटा उद्देश्यहीन हो सकता है, जबकि जानकारी का उद्देश्य होता है।
-डाटा उपयोग में आ भी सकता है और नहीं भी, जबकि जानकारी अधिकांश तौर पर उपयोग में आती है।
-डाटा में नंबर, टेक्स्ट व संकेतक आदि शामिल होते हैं, जबकि इंफोर्मेशन को डाटा में शामिल इन सभी चीजों को रिफाइन कर तैयार किया जाता है।
-उदाहरण; किसी भी कक्षा में एक छात्र के नंबर डाटा है, जबकि पूरी कक्षा का औसत स्कोर एक इंफोर्मेशन है।
हम उम्मीद करते हैं कि आप ऊपर दी गई जानकारी से डाटा और इंफोर्मेशन में अंतर समझ गए होंगे। इसी तरह अन्य चीजों के बीच अंतर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।