Hindenburg Report: देश के बडे़ दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से व्हिस्लब्लोअर दस्तावेजों को जारी किया गया है।
इन दस्तावेजों के माध्यम से जारी रिपोर्ट में सेबी चीफ माधबी बुच द्वारा अडानी ग्रुप में हिस्सेदारी का दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि बुच द्वारा साल 2015 में सिंगापुर में आईपीई प्लस फंड के साथ एक खाता खोला गया था, जिसमें अडानी समूह की हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, माधबी बुच की ऑफशॉर फंड में हिस्सेदारी बताई गई है। क्या है पूरी रिपोर्ट और क्या है मामला, इस लेख में पढ़ें।
Hindenburg Report: क्या कहती है हिंडनबर्ग रिपोर्ट
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी चीफ माधबी बुच और उनके पति धवल बुच की बरमुडा और मॉरिशस ऑफशॉर में हिस्सेदारी थी। ये कॉप्लेक्स नेस्टेड स्ट्रक्चर में पाए गए थे, जिनका उपयोग गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी द्वारा किया गया था। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि बुच ने जून, 2015 में आईपीई प्लस फंड के साथ अपना अकाउंट खोला था। वहीं, जिस ऑफशॉर फंड में अकाउंट खोला गया था, उसे एनबीएफसी IIFL के माध्यम से अडानी के एक निदेशक ने बनाया था।
Hindenburg Report:आय से अधिक संपत्ति का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति की कंपनियों ने भी कुछ फंड संरचनाओं में हिस्सेदारी दिखाई है। रिपोर्ट कहती है कि अगोरा एडवाइजरी नाम की कंपनी में माधबी पुरी बुच की 99 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में माधबी के पति धवल बुच निदेशक हैं। इस कंपनी द्वारा 2022 में 261,000 डॉलर का राजस्व प्राप्त किया था, जो कि बुच के सेबी में घोषित आय का 4.4 गुना था।
Hindenburg Report: शेयरधारकों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कंपनी की ओर से कुछ अनियमितताएं भी पाई गई हैं। इन अनियमितताओं को देखते हुए भी सेबी की ओर से कंपनी के निवेशकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में सेबी की भूमिका पर भी सवाल उठा है।
Hindenburg Report: क्या है बुच का जवाब
इस मामले को लेकर माधबी बुच और उनके पति धवल बुच द्वारा बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हिंडनबर्ग के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद हिंडनबर्ग की ओर से उन पर निराधार आरोप लगाए गए हैं। सामाज उनके छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation