यह बात हम बचपन से ही किताबों में पढ़ते आ रहे हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। साथ ही यह भारत की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और समाज का महत्त्वपूर्ण भाग भी है। एक तरफ यह रोजगार का स्रोत भी है, दूसरी तरफ खाद्यान आपूर्ति के लिए यह महत्त्वपूर्ण घटक है।
हाल ही में भारत सरकार की ओर से आर्थिक समीक्षा 2024 रिपोर्रट जारी कर दी गई है। इसके तहत खाद्यान को लेकर अलग-अलग राज्यों की समीक्षा हुई है और खाद्यान के नए आंकड़े रिकॉर्ड किए गए हैं। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि साल 2024 में भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन-सा है ? यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
बीते वर्ष कौन था सबसे अधिक चावल उत्पादन करने वाला राज्य
आपको बता दें कि बीते वर्ष चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल राज्य था। यहां चावल के कुल उत्पादन की बात करें, तो बीते वर्ष यहां चावल का कुल उत्पादन 15.75 मिलियन टन रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान था।
भारत में कुल कितना होता है चावल का उत्पादन
चावल भारत में प्रमुख फसलों में से एक है। साथ ही चावल का कृषि के क्षेत्र में सबसे अधिक है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है और दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। साल 2022-23 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा 1,36,000 टन रिकॉर्ड किया गया था।
भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य
अब सवाल है कि भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन-सा है, तो आपको बता दें कि यह राज्य अब तेलंगाना हो गया है।
कितना होता है चावल का उत्पादन
तेलंगाना राज्य में कुल चावल उत्पादन की बात करें, तो यहां कुल 16.63 मिलियन टन चावल का उत्पादन होता है। ऐसे में पूरे भारत के चावल उत्पादन में यहां की भागीदारी 12.17 फीसदी है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः उत्तर भारत और दक्षिण भारत में सीमा बनाने वाली नदी कौन-सी है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation