T-शर्ट का इतिहास क्या है: इसके विकास के कौन-कौन से चरण हैं?

Jan 2, 2017, 18:00 IST

T-शर्ट एक ऐसा पहनावा है जिसको महिला और पुरुष बिना किसी भेदभाव के पूरे विश्व में पसंद करते हैं| इसका नाम T-शर्ट इसलिए पड़ा है क्योंकि यह मनुष्य के शरीर के उस हिस्से पर पहनी जाती है जो कि अंग्रेजी के अक्षर ‘T’ के सामान ही दिखता है | T-शर्ट की उत्पत्ति 19 वीं सदी में अंडरगारमेंट के रूप में हुई थी|

T-शर्ट एक ऐसा पहनावा है जिसको महिला और पुरुष बिना किसी भेदभाव के पूरे विश्व में पसंद करते हैं| इसका नाम T-शर्ट इसलिए पड़ा है क्योंकि यह मनुष्य के शरीर के उस हिस्से पर पहनी जाती है जो कि अंग्रेजी के अक्षर ‘T’ के सामान ही दिखता है | T-शर्ट की उत्पत्ति 19 वीं सदी में अंडरगारमेंट के रूप में हुई थी|

T-शर्ट में कोई कालर नही होती है| यह हल्के, सस्ते और धुलने में आसान कपडे से बनायी जाती है| टी शर्ट की उत्पत्ति 19 वीं सदी में अंडरगारमेंट(सीधे शरीर पर पहने जाने वाले परिधान) के रूप में हुई थी| 20 वीं सदी में इसको अंडरगारमेंट की जगह केजुअल कपड़ों (casual clothing) में गिना जाने लगा था| शुरुआती दिनों में T-शर्ट का गला "O" आकार का होता था जिसको बाद में "V" आकार का भी बनाया गया जिससे कि जब T-शर्ट के ऊपर कोई शर्ट पहन ली जाये तो यह (टी-शर्ट) दिखायी न दे |

T-शर्ट का इतिहास

T-शर्ट की उत्पत्ति 19 वीं सदी में इस्तेमाल किये जाने वाले अंडरगारमेंट से हुई थी| T-शर्ट बनाने के लिए, सिर से पाँव तक इस्तेमाल किये जाने वाले एक अंडरगारमेंट को 2 भागों में काट दिया गया; जिसका ऊपर वाला भाग गर्दन से लेकर कमर तक आता था| ऊपर वाला भाग बटन सहित और बिना बटन का भी था | सबसे पहले इसका इस्तेमाल खदान में काम करने वाले मज़दूरों और ज़हाज़ से माल उतारने-चढ़ाने वाले मज़दूरों ने 19 वीं सदी के दौरान गर्म वातावरण से बचने के लिए किया था |

Image sourcre:wiki

बिना बटन वाले शर्ट अर्थात T-शर्ट पहनने की शुरूआत अमेरिकी सैनिकों द्वारा 1898 के स्पेनी-अमेरिकी युद्ध में और 1913 ईस्वी में किया गया था जब अमेरिकी नौसेना ने अपने सैनिकों को वर्दी के नीचे पहनने के लिए T-शर्ट देना प्रारंभ किया था| यह T-शर्ट बंद गला और छोटी बाजू वाला सफेद सूती पहनावा था जिसे वर्दी के नीचे पहना जाता था| उस समय के नाविक तथा पनडुब्बियों पर काम करने वाले मजदूर उष्णकटिबंधीय मौसम (tropical climates) में अपना वर्दी उतारकर केवल T-शर्ट पहनकर ही काम किया करते थे|

जानिये विश्व में किस किस तरीके से नया साल मनाया जाता है?

(1944 में अमेरिका का मरीन नाविक T-शर्ट पहनकर काम करता हुआ)


Image sourcre:wiki

जल्दी ही यह पहनावा कृषि सहित कई क्षेत्रों के मजदूरों में प्रचलित हो गया | यह T-शर्ट, पहनने में आसान, धुलने में आसान, कम कीमत आदि कारणों से नई उम्र में लकड़ों के बीच बहुत ही प्रचलित हो गई | लड़कों की 'T-शर्ट' को विभिन्न रंगों और पैटर्न में भी बनाया जाने लगा| T-शर्ट शब्द 1920 के दशक से अमेरिकी अंग्रेजी का हिस्सा बन गया, और मरियम वेबस्टर शब्दकोश में जोड़ दिया गया

सन 1930 की मंदी के समय टी-शर्ट, खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पसंदीदा परिधान बन गया था | द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दिग्गज व्यक्तियों द्वारा अपनी ड्रेस के बाद T-शर्ट पहनना एक फैशन सा बन गया था| 1950 के दशक में T-शर्ट और भी अधिक लोकप्रिय बन गया; खासकर बच्चों ने इस परिधान में खेलते और काम करते हुए इसे एक सामान्य फैशन के रूप में स्थापित कर दिया था| 1960 के दशक में छपी T-शर्ट (printed T-shirts) को अपनी बात कहने लिए, विज्ञापन, विरोध, और स्मृति चिन्ह के रूप में पहनने की प्रथा ने काफी जोर पकड़ा |

(टी शर्ट के माध्यम से सरकार के फैसलों का विरोध)


Image sourcre:Clothes2Order Printing Blog

T-शर्ट के विकास के शुरूआती दिनों में इसे सबसे अन्दर पहना जाता था लेकिन आजकल यह एक फैशन के रूप में सबसे ऊपर पहनी जाती है| अब तो इसे हर वर्ग, समाज और उम्र के लोग पहनना पसंद करते हैं| आजकल कई बड़ी कम्पनियाँ केवल T-शर्ट को रंगकर या किसी मेसेज को फ़ैलाने के लिए बहुत बड़ी मात्रा में T-शर्ट का उत्पादन कर लाभ कम रहीं हैं |

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News