रेलवे भारत की लाइफलाइन के रूप में भी जानी जाती है। इसके माध्यम से प्रतिदिन करोड़ों यात्री 13 हजार से अधिक ट्रेनों के साथ 68 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा करते हुए 7 हजार से अधिक स्टेशनों से गुजरते हुए अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं।
आप भी रेलवे की किसी यात्रा के लिए प्लान करते होंगे, तो एक या दो महीना पहले टिकट बुक कराते होंगे। हालांकि, कई बार हमारा प्लान अचानक बनता है और हमें कंफर्म टिकट चाहिए होता है। इसके लिए रेलवे की ओर से IRCTC द्वारा कंफर्म टिकट का विकल्प दिया गया है।
हालांकि, यहां से टिकट मिलना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यहां टिकट ब्रिकी शुरू होते ही कुछ ही सेकेंड में सभी टिकट बिक भी जाते हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर कैसे कंफर्म तत्काल टिकट पाया जा सकता है।
सुबह 10 और 11 बजे बुक होते हैं टिकट
यह बात हम सभी जानते हैं कि यदि हमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक करना होता है, तो सुबह 10 बजे ऑनलाइन तत्काल विंडो ओपन होती है। वहीं, यदि हमें स्लीपर क्लास और सीटिंग सीट बुक करनी होती है, तो इसके लिए सुबह 11 बजे विंडो ओपन होती है।
इस तरह पक्की मिलेगी सीट
-सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका IRCTC पर एक्टिव अकाउंट हो। यदि नहीं है, तो आप Rail Connect App से भी लॉग इन कर सकते हैं।
-आपको जिस ट्रेन में टिकट बुक करना है, उस ट्रेन की सभी जानकारी अपने पास रखें। तत्काल विंडो खुलते ही ट्रेन की जानकारी भरें और इसके बाद जिस क्लास में आपको सफर करना है, वह क्लास भी चुन लें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टिकट विंडो रेलवे के समयानुसार ही खुलता है, जो कि एसी के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे है।
-यह देखा गया है कि लोग जल्दबाजी में टिकट बुक करते हैं और अंतिम समय पर कैप्चा कोड गलत भर देते हैं, जिससे बार-बार कैप्चा कोड भरना पड़ता है। इससे समय बर्बाद होता है और तत्काल टिकट खत्म हो जाती हैं। ऐसे में एक बार में ही सही और पूरा कैप्चा कोड भरें।
-सभी डिटेल्स भरने के बाद आप अपनी सभी जानकारी चेक कर लें। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। कुछ लोग बैंक से भुगतान जल्दी करने के लिए सीधा नेट बैंकिंग का विकल्प अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग सीधा यूपीआई पेमेंट विकल्प को चुनते हैं। आप इस दौरान अपना फोन साथ रखें, जिससे जल्द से जल्द OTP डाला जा सके।
-यदि आप तत्काल टिकट बुक रहे हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आपके पास कम से कम 5 Mbps का इंटनरेट कनेक्शन होना चाहिए।
पढ़ेंः ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation