भारत में आयोजित किये जा रहे वनडे विश्व कप में हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बन ही रहा है. इस विश्व कप में सर्वाधिक शतक, सर्वाधिक रन चेज जैसे कई रिकॉर्ड टूट चुके है. इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है जो अभी तक टूर्नामेंट में केवल एक मैच हारी है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस विश्व कप में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका ने किसी विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस विश्व कप के सात मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 82 छक्के लगाए गए जो एक नया रिकॉर्ड है.
इस विश्व कप में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. इसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक मैच खेल रही है जिसमें जीत पर टीम को 2 अंक दिए जा रहे है. पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे:
किसी विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. साल 2019 विश्व कप में 11 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने 76 छक्के लागए थे.
यह भी देखें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
The Proteas batters have had a feast 💥
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2023
How many sixes will South Africa finish with in #CWC23? 🧐 pic.twitter.com/4krMh5B6uX
प्रति वनडे 10.2 छक्के का है रिकॉर्ड:
साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने प्रति वनडे 10.2 छक्के लगाये है. इस वर्ष एक टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ हिट-रेट (न्यूनतम: 100 छक्के) के मामले में साउथ अफ्रीका ने 19 वनडे मैचों में 194 छक्के लगाए हैं जो वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2019 में वेस्टइंडीज की टीम ने 28 मैचों में 209 छक्के लगाये थे.
यह भी देखें: वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की ये है 4 संभावित टीमें! टीम इंडिया का किससे होगा मुकाबला?
लगातार 8 बार 300 से अधिक का स्कोर:
वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लगातार 8 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है. यह पुरुषों वनडे में एक अपना ही नया रिकॉर्ड है. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीम को पीछे छोड़ा है. 2007 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड लगातार 7 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया था.
विश्व कप में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड:
टीम | छक्के | संस्करण |
साउथ अफ्रीका | 82* | 2023 |
इंग्लैंड | 76 | 2019 |
वेस्टइंडीज़ | 68 | 2015 |
ऑस्ट्रेलिया | 67 | 2007 |
ऑस्ट्रेलिया | 61* | 2023 |
क्विंटन डी कॉक ने बनाया नया रिकॉर्ड:
विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में चल रहे है. क्विंटन डी कॉक सात मैचों में 4 शतक लगा चुके है. वह कुमार संगकारा (2015 में चार) और रोहित शर्मा (2019 में पांच) के बाद एकदिवसीय विश्व कप में चार या अधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation