Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसी कला है जिसमें किसी तस्वीर में अनेक आकृतियाँ छिपी होती हैं, और दर्शकों को उस तस्वीर से छिपी हुई किसी एक आकृति की पहचान करनी होती हैI
यहाँ हम आपके लिए ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लेके आयें हैं इस तस्वीर में अनेक कलाकृतियाँ बनी हुई हैं आप को उनमे से नोटों की गड्डी की आकृति की पहचान करनी है I
नीचे एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर दी गई है इस तस्वीर में आपको भ्रमित करने के लिए सामान्यता घरों में पाये जाने वाले फोन, टोकरी, तार, हेडफोन, रिमोट इत्यादि दिखाए गए हैं इन वस्तुओं के बीच में ही नोटों की एक गड्डी छिपी है आपको 30 सेकेंड में उस गड्डी की पहचान करनी है।
दी गई तस्वीर को ब्रिटेन की Music Magpie कंपनी द्वारा लोगों को अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बदले कैश के व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए जारी किया गया था । कंपनी के अनुसार, यूके में लगभग 600 डॉलर मूल्य के पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हर साल अप्रयुक्त छोड़ दिए जाते हैं, जिन्हें अन्य वस्तुओं से एक्सचेंज किया जा सकता है। इसलिए, कंपनी ने इस तस्वीर का प्रयोग कर अपनी योजना को बताने का प्रयास किया I
नीचे दी गई तस्वीर पर एक नज़र डालें, आपके पास इसमें छिपे हुई नोटों की गड्डी का पता लगाने के लिए सिर्फ 30 सेकंड हैं
तस्वीर में नोटों की गड्डी जिन लोगों को दिख गई है वो बधाई के पात्र हैंI ऐसे व्यक्ति दिल के बहुत ही अच्छे होते हैं और ये बहुत ही शानदार निर्णय लेते हैं। इसके अलावा, ये आपके मनी सेविंग की आदत को भी दर्शाता है।
जो लोग तस्वीर में अब तक नोटों की गड्डी नही खोज पाए हैं वे नीचे दिए गए संकेत के माध्यम से पुन खोजने का प्रयास कर सकते हैं ।
संकेत-
हरे रंग के आइपॉड, हेडफ़ोन और स्टाइलस के बीच, आपको नोटों की गड्डी की तलाश करनी होगी। 70% लोग इस गड्डी को खोजने में असफल रहें हैं इसलिए यदि आप भी ये नहीं खोज पायें हैं तो निराश न हों।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation