दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आपको अलग-अलग प्रकार की विशेषताएं मिल जाएंगी, जो कि उस जगह को बाकी जगहों से अलग बनाती हैं। इसमें कुछ जगह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध होती हैं, तो कुछ जगह खतरनाक होने की वजह से चर्चाओं में शामिल होती हैं।
इन्हीं जगहों में से एक जगह ऐसी भी है, जहां पर कदम-कदम पर आपको जहरीले सांप देखने को मिल जाएंगे। यही वजह है कि इस जगह पर जल्दी से कोई नहीं जाता है। इन सांपों में मौजूद जहर इतना खतरनाक होता है कि यह कुछ ही सेकेंड में इंसानों के जान ले सकता है। कहां है यह जगह और क्या हैं जगह से जुड़ी कुछ खास बातें, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
कहां मौजूद है यह जगह
ब्राजील के तट से करीब 150 किलोमीटर दूर एक आइलैंड है, जो कि इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे आइलैंड है, जिसे Snake Island के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह पर आपको जगह-जगह सांप देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में यह जगह दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में शामिल है।
किस प्रजाति के पाए जाते हैं सांप
इस आइलैंड पर आपको सबसे ज्यादा Lancehead Pit Viper सांप देखने को मिलेंगे, जो कि हल्के पीले और भूरे रंग के होते हैं। इनकी लंबाई की बात करें, तो यह आमतौर पर 70 से 118 सेंटीमीटर तक पाए जाते हैं।
वहीं, यह सांप लैटिन अमेरिका के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं। इन सांपों में इतना जहर होता है कि यदि कोई व्यक्ति इनके संपर्क में आ जाए, तो उसकी किडनी फेल होने के साथ ब्रेन हेमरेज व अन्य घटनाएं हो सकती हैं, जिससे व्यक्ति की कुछ ही समय में जान भी जा सकती है।
किस प्रकार जिंदा हैं ये सांप
इस आइलैंड पर रहने वाले सांप यहां पर पक्षियों के अंडे व अन्य कीड़े-मकौड़ों को खाकर जिंदा हैं। हालांकि, सांप की यह प्रजाति लुप्तप्राय प्रजाति है। ऐसे में इन सांपों के जीवन पर भी खतरा है।
आइलैंड पर बना हुआ है ऑटोमेटेड लाइटहाउस
इस आइलैंड पर एक ऑटोमेटेड लाइटहाउस बना हुआ है, जो कि यहां आने वाले जहाजों को न रूकने की सलाह देता है। इस लाइटहाउस की मदद से जहाज दूर से ही गुजर जाते हैं। हालांकि, यहां समय-समय पर शोधार्थी शोध के लिए आते रहते हैं।
इसके अलावा ब्राजील की सेना लाइटहाउस के रखरखाव के लिए यहां पर समय-समय पर आती रहती है। इनके अलावा यहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। अधिकतर लोग पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं। यदि नहीं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस बारे में जानें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation