Star Symbol Bank Note: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया कि ₹500 के नोट जिन पर स्टार चिह्न (*) होता है, वे नकली हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब इस तरह के मैसेज सर्कुलेट हुए है, इससे पहले भी इस तरह के मैसेज वायरल हो चुके है. इसे लेकर सरकार की ओर से भी क्लेरिफिकेशन आ गया है.
सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी, PIB Fact Check ने इस वायरल पोस्ट पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जवाब दिया है. चलिये इस खबर की विस्तार से पड़ताल करते है साथ ही यह भी जानने की कोशिश करते है कि यह स्टार चिह्न (*) पांच सौ की नोट में क्या दर्शाता है.
यह भी देखें: Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर आमंत्रित विशेष मेहमानों की सूची यहां देखें
PIB फैक्ट चेक ने क्या कहा:
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी, PIB Fact Check ने इस दावे को गलत और भ्रामक बताया है. PIB Fact Check ने क्स (X) पर पोस्ट किया कि अगर आपके पास स्टार चिह्न वाला ₹500 का नोट है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसे नोट साल 2016 से ही प्रचलन में हैं.
Do you have a ₹500 note with a star symbol (*)❓
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2024
Are you worried it's fake❓
Fret no more‼️#PIBFactCheck
✔️The message deeming such notes as fake is false!
✔️Star marked(*)₹500 banknotes have been in circulation since December 2016
🔗https://t.co/hNXwYyhPna pic.twitter.com/AJxUoWLD0N
बता दें कि यह वायरल मैसेज बार-बार व्हाट्सएप पर फारवर्ड किया गया था, जिसे सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी, पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा गलत और भ्रामक बताया है, ऐसे में आप भी ऐसे मैसेज को फारवर्ड न करें. इसलिए, अगर आपके पास स्टार चिह्न वाला ₹500 का नोट है, तो निश्चिंत रहें, वह नकली नहीं है.
साल 2016 में जारी हुए थे ऐसे नोट:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा साल 2016 में स्टार चिन्ह वाला नोट लॉन्च किया गया था. एक आधिकारिक अधिसूचना में, आरबीआई ने नोट में नई सुविधाओं के बारे में सूचित किया था."भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा, जिसमें दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर 'ई' होगा, जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल (तत्कालीन) के हस्ताक्षर होंगे.
बयान में उल्लेख किया गया था, "कुछ सीरीज वाले बैंकनोटों में उपसर्ग (Prefix) और संख्या के बीच के स्थान में संख्या पैनल में एक अतिरिक्त वर्ण '*' (स्टार) होगा." यह पहली बार था, 500 मूल्यवर्ग में स्टार बैंक नोट जारी किये गए थे.
स्टार चिह्न (*) क्या दर्शता है:
पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चल रही अफवाहों को गलत बताया है. बता दें कि 500 नोट पर स्टार चिह्न (*) यह दर्शाता है कि यह नोट प्रतिस्थापित या पुनर्मुद्रित बैंक नोट है.
संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि बैंक नोट के नंबर पैनल पर सितारा (*) प्रतीक इंगित करता है कि यह एक प्रतिस्थापित (replaced) या रीप्रिंट-पुनर्मुद्रित (Reprinted) बैंक नोट है.
कैसे पहचाने नकली नोट:
- कागज़ की बनावट: असली नोटों में इस्तेमाल होने वाले पेपर खास होते है, जिससे नोट की सतह पर उभार प्रतीत होता है. नकली नोटों में यह बनावट अक्सर नहीं होती है और वे बहुत ही चिकने या नरम हो सकते हैं.
- वॉटरमार्क: असली भारतीय नोटों में महात्मा गांधी का इमेज वाटरमार्क के रूप में होता है.इसे देखने के लिए नोट को रोशनी के सामने रखें.नकली नोटों में यह वाटरमार्क अक्सर गायब या खराब तरह से बना होता है.
- सिक्योरिटी थ्रेड: असली नोटों में एक सुरक्षा धागा होता है जो आंशिक रूप से नोट के सामने दिखाई देता है. नकली नोटों में यह धागा अक्सर खराब तरीके से बना होता है या गायब हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation