भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन गया है। वहीं, एशिया में यह दूसरे पायदान पर है। रेलवे में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिनके माध्यम से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं।
रेलवे में आपने अलग-अलग कोच में सफर किया होगा, हालांकि क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे में उपयोग होने वाला Vistadome Coach क्या होता है और किस रूट पर इसका इस्तेमाल होता है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्या होता है Vistadome Coach
भारतीय रेलवे में उपयोग होने वाला Vistadome Coach एक प्रकार का विशेष यात्री कोच है। इस कोच में बड़ी खिड़कियां, कांच की छत और घुमावदार कुर्सियां होती हैं। इन कुर्सियों को यात्री 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं, जिससे बड़ी खिड़कियों की तरफ रूख कर बाहर के नजारों का आनंद लिया जा सकता है।
क्या हैं Vistadome Coach की विशेषताएं
कांच की बड़ी खिड़कियां
Vistadome Coach कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां मौजूद होती हैं, जिससे एक समय में अधिक यात्री बाहर के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
कांच की छत
Vistadome Coach कोच में कांच की छत होती है, जो यात्रा के दौरान एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है। बरसात के मौसम में इस कोच में यात्रा करने का अलग अहसास होता है।
वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं
ट्रेन कोच में वाई-फाई समेत पेंट्री की भी सुविधा होती है। इसमें माइक्रोवेव ओवन से लेकर फ्रिज तक शामिल होता है। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा की भी सुविधा होती है।
चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा
Vistadome Coach में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार्जिंग प्वाइंट होते हैं। यह प्वाइंट मुख्य तौर पर लैपटॉप व मोबाइल के लिए होते हैं।
किन ट्रेनों में होते हैं Vistadome Coach
विस्टाडोम कोच की सुविधा हर ट्रेन में नहीं है, बल्कि यह चुनिंदा ट्रेन में ही उपलब्ध हैं। उदाहरण के तौर पर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवड़िया एक्सप्रेस और गुवाहटी-जोरहाट एक्सप्रेस आदि ट्रेन।
किस रूट पर हैं Vistadome Coach
विस्टाडोम कोच अक्सर उन रूट पर चलाए जाते हैं, जहां पहाड़, नदियां, झरनें व हरे-भरे घास के मैदान जैसे सुंदर प्राकृतिक नजारें देखने को मिलते हैं। इन रूट पर यात्रियों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए इन विस्टाडोम कोच का प्रयोग किया जाता है। इन रूट में मडगांव और दादर, अराकू घाटी, कश्मीर घाटी व दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का रूट शामिल है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत की सबसे महंगी ट्रेन, जिसका 8 लाख से अधिक है किराया, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation