उत्तर भारत में स्थित उत्तर प्रदेश देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। साथ ही, यह सबसे अधिक जिले वाला राज्य है, जो कि 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह भारत के 7.33 फीसदी हिस्से पर है। यहां के प्रत्येक जिले की अपनी विशेषता है और अलग-अलग विशेषताओं की वजह से ही यूपी को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है।
आपने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि यूपी का कौन-सा जिला लक्ष्मीपुर नाम से भी जाना जाता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
उत्तर प्रदेश के कुल जिले
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जिले वाला राज्य है। यहां कुल जिलों की बात करें, तो यहां कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं। ये मंडल कुल चार संभागों का हिस्सा हैं, जो कि पूर्वांचल, मध्य उत्तर प्रदेश, बुंदलेखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश है। इसके अतिरिक्त यहां बघेलखंड और रोहिलखंड है। प्रदेश में कुल 17 नगर निगम, 437 नगर पंचायत, 200 नगर पालिका परिषद् और 17 नगर निगम हैं।
यूपी का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यह लखीमपुर खीरी जिला है, जो कि 7680 वर्ग किलोमीटर में है। वहीं, सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो कि 660 वर्ग किलोमीटर में है।
यूपी के चार दिशाओं के चार जिले
उत्तर प्रदेश के सबसे पूर्वी जिले की बात करें, तो यह बलिया है। वहीं, सबसे उत्तरी जिला सहारनपुर है। सबसे पश्चिमी जिले की बात करें, तो यह शामली है और सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र है।
कौन-सा जिला लक्ष्मीपुर नाम से जाना जाता है
अब सवाल है कि यूपी का कौन-सा जिला लक्ष्मीपुर नाम से जाना जाता है, तो आपको बता दें कि यह जिला लखीमपुर खीरी जिला है।
क्या है जिले के नाम का महत्त्व
जिले के नाम को लेकर अलग-अलग किंवदंतियां हैं। इसमें जिले को लेकर लक्ष्मीपुर का जिक्र है। ऐसे में जिले को पूर्व में लक्ष्मीपुर नाम से जाना जाता था। लेकिन, बाद में यह जिला लखीमपुर हो गया। वहीं, इस जिले के नाम में जुड़ा खीरी यहां पाए जाने वाले खर के वृक्षों से आया है, जिस वजह से इस जिले के नाम में खीरी जुड़ गया।
आपको बता दें कि यह जिला भारत-नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है। साथ ही, इसकी सीमाएं शाहजहांपुर, बहराइच, पीलीभीत, हरदोई और सीतापुर से लगती हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation