बांग्लादेश में सेना ने शेख हसीना सरकार का तख्तापलट कर दिया है और अब वहां प्रशासन की पूरी कमान सेना के हाथ में आ गई है। इस बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है और उन्होंने भारत का रूख किया है।
हालांकि, उनके विमान की लैंडिंग को काफी गोपनीय रखा गया था। अंत में उन्हें उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस पर उतारा गया। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आखिर शेख हसीना के विमान को हिंडन एयरबेस पर ही क्यों उतारा है ? यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
आमतौर पर दिल्ली आते हैं राष्ट्राध्यक्ष
भारत में जब भी किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष आते हैं, तो उनका स्वागत दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर किया जाता है। इसके बाद वह आगे गंतव्य के लिए निकलते हैं। हालांकि, शेख हसीना का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं, बल्कि हिंडन एयरबेस पर पहुंचा।
हिंडन एयरबेस पर ही क्यों पहुंचा शेख हसीना का विमान
बांग्लादेश में अभी हाल ही में तख्तापलट हुआ है और वहां का माहौल काफी संवेदनशील है। इस बीच शेख हसीना के विमान को हिंडन एयरबेस पर उतारा गया है। क्योंकि, यह एयरबेस एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है और यहां की सुरक्षा किसी भी सामान्य हवाई अड्डे के मुकाबले काफी अधिक है।
साथ ही यहां वायु सेना के बेडे़ में काफी संख्या में फाइटर जेट भी उपलब्ध हैं। ऐसे में शेख हसीना की सुरक्षा को देखते हुए हिंडन एयरबेस पर विमान उतारने का निर्णय लिया गया था।
दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतरा विमान
अब सवाल है कि आखिर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विमान उतारा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि यदि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतरता, तो शेख हसीना को यहां से किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाना जोखिम भरा हो सकता था।
ऐसे में किसी भी जोखिम से बचने के लिए उनके विमान को हिंडन एयरबेस पर उतारा गया। साथ ही उनकी विमान लैंडिंग की सूचना आखिर समय तक किसी को नहीं पता थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कुछ समय तक भारत में ही रहेंगी और इसके बाद आगे बढे़ंगी।
पढ़ेंः भारत की प्रथम महिलाओं की सूची, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation