वर्तमान के आधुनिक दौर में एक-दूसरे से संवाद करने का माध्यम अब मोबाइल फोन बन गया है। बस नंबर डायल करना है और कई किलोमीटर दूर बैठे शख्स से बातचीत हो जाती है।
हालांकि, एक समय था, जब एक-दूसरे का हाल-चाल लेने के लिए सिर्फ डाक ही एकमात्र माध्यम हुआ करता था। समय के साथ पत्रों की डाक सेवा कम हो गई और मोबाइल फोन का युग आ गया।
डाक पत्र के अलावा डाक विभाग द्वारा विभिन्न सेवाओं का संचालन किया जाता है, जिससे डाक विभाग का महत्त्व बना हुआ है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर भारत में है। लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि सबसे ऊंचा डाकघर भारत के किस राज्य में है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
भारत के किस राज्य में है दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर
दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीती जिले में है। यह डाकघर न सिर्फ अपनी ऊंचाई के लिए जाना जाता है, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण पर्यटन केंद्र भी है। यहां हर साल देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं।
कितनी ऊंचाई पर है डाकघर
हिक्किम डाकघर, हिक्किम गांव में है, जो कि समुद्र तल से 4440 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां पहुंचना आसान नहीं है। सर्दी के मौसम में यह क्षेत्र भारी बर्फबारी के कारण बंद हो जाता है। रोहतांग और कुंजुम दर्रे के खुलने पर ही यह सड़क मार्ग से जुड़ता है।
कब हुई थी स्थापना
हिक्किम डाकघर की स्थापना 5 नवंबर, 1983 को हुई थी। इसे भारतीय डाक विभाग द्वारा स्थापित किया गया था। डाकघर के पहले पोस्टमास्टर रिंचेन छेरिंग (Rinchen Chhering) थे। उन्होंने यहां करीब 30 वर्षों तक सेवाएं दीं।
क्या-क्या हैं डाक सेवाएं
-पत्र और पोस्टकार्ड: यहां पहुंच लोग अपने परिवार व दोस्तों को पत्र भेजते हैं, जिससे उनके पत्र पर दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर की मुहर लग सके।
-यहां से स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।
-यहां से आसपास व दूरदराज के गांवों में डाक का वितरण पैदल और खच्चरों के माध्यम से किया जाता है।
-डाकघर में बचत खाते से लेकर मनी ऑर्डर तक की सुविधा है।
-यहां डाक जीवन बीमा निगम और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की भी सुविधाएं हैं।
विशेष आकार में बना है डाकघर
दुनिया का सबसे ऊंचे डाकघर विशेष रूप से लाल रंग के पोस्टबॉक्स के रूप में बनाया गया है, जो कि यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है। हालांकि, यहां अधिक ऊंचाई होने के कारण लोगों को इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः यह है दुनिया का सबसे महंगा आम, एक किलो कीमत करे देगी हैरान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation