निक्की हैली
भारतवंशी निक्की हैली ने अमेरिका के दक्षिणी कैरोलिना प्रांत के गर्वनर पद का चुनाव जीत अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया। 38 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की को दक्षिणी कैरोलिना प्रांत की पहली महिला गर्वनर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। निक्की को गर्वनर पद के चुनाव में 52 फीसदी मत मिलें जबकि उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की विसेंट शीहान को मात्र 46 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा। निक्की ने रिपब्लिकन गर्वनर मार्क सैनफोर्ड का स्थान लिया है। निक्की लुइसियाना प्रांत के गर्वनर बॉबी जिंदल के बाद दूसरी अमेरिकी- भारतीय गर्वनर हैं। निक्की के माता- पिता पंजाब के अमृतसर से अमेरिका में जाकर बस गए थे जहां पर 20 जनवरी, 1972 को निक्की का जन्म हुआ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation