माइकल फेल्प्स का जन्म 30 जून 1985 को रीलैंड के रोजर फोर्ज (अमेरिका) में हुआ था I फेल्प्स ने ओलंपिक में अब तक 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 22 पदक जीते हैं I फेल्प्स को ओलिंपिक इतिहास का सबसे सफल प्रतियोगी माना जाता हैI वर्तमान मे उनके नाम तैराकी के सात विश्व कीर्तिमान हैं। माइकल फेल्प्स के बारे में 10 तथ्य इस प्रकार हैं I
image source:http://www.bbc.com
(ओलिंपिक के लिए पांचवी बार क्वालीफाई करने के बाद 5 का इशारा करते हुए)
1. माइकल फेल्प्स का जन्म 30 जून 1985 को रीलैंड के रोजर फोर्ज (अमेरिका) में हुआ था I
2. माइकल फेल्प्स ने अमेरिका में 29 जून को 200 मीटर की बटरफ्लाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ब्राज़ील (जुलाई 2106) में आयोजित हो रहे ओलिंपिक के लिए पांचवी बार क्वालीफाई कर लिया है, ऐसा करने वाले वे दुनिया में पहले तैराक बन गए हैं I
3. माइकल फेल्प्स ने पहला ओलंपिक पदक 2004 के एथेंस ओलंपिक में प्राप्त किया था I
4. फेल्प्स ने ओलंपिक में अब तक 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 22 पदक जीते हैं I
5. फेल्प्स के पैरों में 15 डिग्री का एक अतिरिक्त झुकाव है जो कि उन्हें ज्यादा तेजी से तैरने में मदद करता है I
6. वर्तमान मे उनके नाम तैराकी के सात विश्व रिकार्ड हैं।
7. फे़ल्प्स को अपने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिताबों और विश्व कीर्तिमानों, के परिणामस्वरूप वर्ष 2003, 2004, 2006 और 2007 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विश्व तैराक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया I
8. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि, माइकल फेल्प्स का 2008 बीजिंग ओलम्पिक से 2 साल पहले दाहिना हाथ टूट (fractured) गया था. डॉक्टर्स ने उसको पानी में जाने से मना कर दिया था I
9. माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) अमेरिका के तैराक हैंI उनको असल प्रसिद्धि तब मिली, जब उनहोंने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में मार्क स्पिट्ज (Mark Spitz) का 36 साल पुराना 1972 म्युनिख ओलम्पिक में तैराकी के 7 गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा , और तैराकी में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया I
10. माइकल फेल्प्स के पूरी जिन्दगी के सपने चूर-चूर हो रहे थे I उसने फैसला किया कि, “मैं पानी में जाऊंगा, तैरने में हाथों का नहीं पैरों का इस्तेमाल करूंगा.” उसके सभी शुभचिंतकों ने मना किया कि, ”तुम्हारा मुकाबला अड़ोस-पड़ोस के लोगों से नहीं है, बल्कि पूरे वर्ल्ड के तैराकों से है.” फिर भी उसने अपनी प्रैक्टिस जारी राखी. बीजिंग ओलम्पिक में 8 गोल्ड मेडल जीते. 8 में से 1 इवेंट, 100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक को उसने 1 सेकंड के 100 वें हिस्से के अंतर से जीता. यह रेस उसने पैर के ही लास्ट स्ट्रोक के कारण जीती. पैरों से लगातार प्रेक्टिस करने के कारण उसके पैर बहुत मजबूत हो चुके थे I
यदि आप तथ्यों पर आधारित और भी लेख पढना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें ...
सामान्य ज्ञान तथ्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation