IAS Success Story: 10वीं में 44.7 और 12वीं में थे 65 पर्सेंट नंबर, पढ़ें कई बार फेल होने वाले IAS अवनीश शरण की कहानी

Feb 14, 2023, 17:38 IST

IAS Success Story: आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के 10वीं में केवल 44.7 पर्सेंट नंबर थे। वहीं, कक्षा 12वीं में उन्होंने केवल 65 पर्सेंट नंबर हासिल किए थे। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आप को कभी कम नहीं समझा और देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा को क्रैक कर आईएएस अधिकारी बन गए।

आईएएस अवनीश शरण
आईएएस अवनीश शरण

Trending

Latest Education News