1. Home
  2. Hindi
  3. Indian Railway: इन 11 कारणों से ट्रेन बजाती है हॉर्न, जानें

Indian Railway: इन 11 कारणों से ट्रेन बजाती है हॉर्न, जानें

Indian Railway: आपने भारतीय रेलवे में सफर किया होगा। इस दौरान आपने लोकोमोटिव द्वारा हॉर्न की आवाज तो सुनी होगी। लेकिन, क्या आपको पता है कि ट्रेन हॉर्न 11 प्रकार के होते हैं और किन-किन परिस्थिति में हॉर्न दिया जाता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं। 

ट्रेन के हॉर्न
ट्रेन के हॉर्न

Indian Railway: जब भी आप भारतीय रेलवे में सफर करते होंगे, तो ट्रेन को अलग-अलग तरह का हॉर्न देते हुए सुनते होंगे। कभी यह हॉर्न छोटे होते हैं, तो कभी यह हॉर्न लंबे समय तक के लिए दिए जाते हैं। रेलवे अलग-अलग परिस्थितियों में हॉर्न का इस्तेमाल करती है, जिससे ठीक तरह से रेलवे का संचलान हो सके। रेलवे द्वारा दिये जाने वाले यह हॉर्न 11 प्रकार के होते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे कि भारतीय रेलवे कब-कब और किन परिस्थितियों में हॉर्न का इस्तेमाल करती है। 



1.एक छोटा हॉर्न

 

लोकोमोटिव यदि एक छोटा हॉर्न दे, तो इसका मलतब होता है कि ट्रेन अब साफ-सफाई के लिए यार्ड में भेजी जाएगी। 

 

2.दो छोटे हॉर्न

लोकोमोटिव जब प्लेटफॉर्म पर दो छोटे हॉर्न दे, तो इसका मतलब है कि ट्रेन आगे की यात्रा के लिए निकल रही है। इस हॉर्न से यात्रियों को भी सूचित किया जाता है कि वे ट्रेन में चढ़ जाएं और गार्ड से भी सिग्नल मांगा जाता है। 

 

3.तीन छोटे ट्रेन

इस तरह के हॉर्न बहुत कम सुनने को मिलते हैं। क्योंकि, यह आपात स्थितियों में बजाए जाते हैं, यानि जब लोकोपायलट ट्रेन से नियंत्रण खो देता है, तब इस हॉर्न के सहारे गार्ड को वैक्यूम ब्रेक के सहारे ट्रेन को रोकने के लिए संकेत दिया जाता है। 

 

4.चार छोटे ट्रेन

ट्रेन ने यदि चार छोटे ट्रेन दिए हैं, तो समझ लिजिएगा कि ट्रेन में कोई तकनीकी खराबी या फिर कुछ परेशानी आ गई है, जिससे ट्रेन आगे की यात्रा नहीं कर सकती है। 



5.एक छोटा और एक लंबा हॉर्न

इस हॉर्न के माध्यम से मोटरमैन गार्ड को वैक्यूम पाइप ब्रेक सेट करने का संकेत देता है। 

 

6.दो छोटे और एक लंबा हॉर्न

इस तरह के हॉर्न देने के मतलब होता है कि किसी व्यक्ति ने ट्रेन की चेन खींची है या फिर गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। 

 

7.दो लंबे और दो छोटे हॉर्न

यह तब दिया जाता है, जब गार्ड को लोकोमोटिव का नियंत्रण लेने का संकेत देना होता है।

 

8.दो लंबे और एक छोटा हॉर्न

यह तब दिया जाता है, जब ट्रेन ट्रैक बदल रही होती है। 

 

 

9.छह बार छोटे हॉर्न

यदि किसी ट्रेन ने छह बार छोटे हॉर्न दिए हैं, तो इसका मतलब है कि ट्रेन के साथ कुछ समस्या हो गई। ऐसे में ट्रेन नजदीकी स्टेशन की मदद मांगती है। 

 

10.रूक-रूक कर दो बार हॉर्न

इस तरह के हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग पर दिए जाते हैं। इसका मतलब होता है कि ट्रेन क्रॉसिंग से गुजर रही है। ऐसे में ट्रैक को खाली कर दिया जाए। वहीं, इससे गेटमैन भी सतर्क हो जाता है।

 

11.स्टेशन के नजदीक देर तक बजने वाला हॉर्न

यदि कोई ट्रेन स्टेशन के नजदीक इस प्रकार का हॉर्न दे रही है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रूकने वाली है।



पढ़ेंः Indian Railway: रेलवे ट्रैक के बीच में क्यों होती है V-Shape की पटरी, जानें