जानिये कैसे शुरू हुई थी देश में STD की सेवा
भारत में दिन-प्रतिदिन अत्याधुनिक तकनीक का विकास हो रहा है. विशेष तौर पर देश में मोबाइल क्रांति का अपना एल अलग स्तर है लेकिन वहीं एक ऐसा समय भी था जब किसी से कॉल पर बात करने के लिए सेकंड के हिसाब से पैसे देने पड़ा करते थे..जानें कैसे देश में STD सेवा शुरू हुई और इतनी जल्दी उसका अस्तित्व कमजोर भी पड़ गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation