Fiji's new PM: सितिवेनी राबुका बने फिजी के नए प्रधानमंत्री, 16 साल बाद फिजी को मिला नया पीएम
साउथ पैसिफिक देश, फिजी की संसद ने सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है. वह देश के 12वें प्रधानमंत्री बने है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है. सितिवेनी राबुका वर्ष 2021 में गठित पॉलिटिकल पार्टी पीपल्स अलायंस के नेता हैं. पीएम मोदी ने भी दी बधाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation