मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग पुणे ने इंस्पेक्टर सहित 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आयकर विभाग पुणे ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर को प्रस्तुत किया है और इस अधिसुचना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया खेल कोटे के माध्यम से पूरा किया जायेगा.
इंस्पेक्टर पद के लिए पात्रता: आवेदक को इन खेलों में हिस्सा लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघों / महासंघों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट, खेल / (हॉकी (पुरुष) / बैडमिंटन (पुरुष / महिला) / कबड्डी (पुरुष) / एथलेटिक्स (ट्रैक / फील्ड स्पर्धा सहित) (पुरुष) / महिला) / गोल्फ (पुरुष / महिला) / लॉन टेनिस (पुरुष / महिला) / तरण (पुरुष / महिला) / वॉलीबॉल (पुरुष) आदि.
अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता के जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
पदों से सम्बंधित विवरण:
पद का नाम | पदों की संख्या | वेतनमान |
इंस्पेक्टर | 07 | Rs 9300-34800+Rs 4600 |
टैक्स असिस्टेंट | 10 | Rs 5200-20200+Rs 2400 |
स्टेनो-ग्रुप- II | 01 | Rs 5200-20200+Rs 2400 |
एमटीएस | 21 | Rs 5200-20200+Rs 1800 |
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 मई 2016 तक भेज सकते है- आयकर अधिकारी (मुख्यालय) (प्रशासन), कमरा नंबर 13, आय कर भवन, 12, साधु वासवानी रोड, पुणे 411001.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation