राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (संस्कृति मंत्रालय) ने सलाहकार (वित्त) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. उक्त पदों हेतु पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के 14 दिनों के अन्दर अर्थात 28 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भेज सकते है.
एनएमए भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 05 पदों में से 01 पद सलाहकार (वित्त) के लिए है, 01 पद सलाहकार (प्रशासन)) और 03 पद सलाहकार (निजी सचिव) के लिए रिक्त है.
सलाहकार (वित्त) के लिए पात्रता: उम्मीदवार रिटायर्ड एस.ओ या ऐ ओ होना चाहिए साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
एनएमए भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
एनएमए रिक्ति विवरण:
• सलाहकार (वित्त) - 01 पद
• सलाहकार (प्रशासन) - 01 पद
• सलाहकार (निजी सचिव) - 03 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के 14 दिनों के अन्दर अर्थात 28 मई 2016 तक इस पत्ते पर भेज सकते है-सलाहकार निदेशक, 24 तिलक मार्ग, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण, नई दिल्ली.
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशित होने के 14 दिनों के अन्दर अर्थात 28 मई 2016 तक
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: डीएवीपी / 09125/11/0001/1617
रॉ एजेंट बनने के लिए क्या होता है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रोसेस, देखें वीडियो
23 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 6000+ पदों पर एनपीसीआईएल, एसबीआई एवं अन्य संगठनों में भर्ती
RBI ने असिस्टेंट 2018 मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया; चेक @ ibps.in
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी