सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अप्रैल अवसरों का भरमार लेकर आया है. जी हां, अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो फिर आप निश्चित ही विभिन्न सरकारी निकायों, संगठनों और विभागों द्वारा जारी किये गए रिक्तियों से खुद को अपडेट रखे जिनके लिए आप अप्रैल में आवेदन कर सकते है.
क्लर्क के लिए जारी पदों पर अगर नजर डाले तो रिक्तियों की एक लम्बी सूची मौजूद है जिसके अंतर्गत एमटीएस, स्टेनो, टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों में अनगिनत रिक्तियां उपलब्ध है.
वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के लिए आस आस लगाए देख रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ पिछले रिक्तियों की तुलना में काफी अधिक आकर्षक और ज्यादा संख्या में सीटों वाले अवसर उनका इंतज़ार कर रही है. उम्मीदवार इन पदों के लिए उल्लेखित पात्रता मानदंडों का अध्ययन कर विभिन्न माध्यमों से अपने मनपसंद पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
जैसा की आप जानते है की लिपिक संवर्ग पदों के लिए अधिकांश जगहों पर स्नातक की डिग्री की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है जबकि इस तरह के अन्य पदों जैसे एमटीएस, स्टेनो, टाइपिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि कुछ अन्य पदों के लिए उच्चतर माध्यमिक की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है. हालांकि, पात्रता शर्तों के लिए विभिन्न संगठन और भर्ती निकाय अलग-अलग प्रक्रिया अपनाते है.
हम यहां आपके सहूलियत के लिए उन सभी रिक्तियों और उनके संगठनो से आपको रु-ब-रू करा रहे है ताकि आपको इनके लिए आवेदन करने में आसानी होगी.
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2016-17: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश की सबसे बड़ी बैंकिंग नेटवर्क है और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट और जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट्स के 17140 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 25 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2016; क्लेरिकल कैडर (जेए और जेएए) हेतु 15431पद, 05 अप्रैल से करें आवेदन
सीओडी, इलाहाबाद भर्ती 2016: केंद्रीय आयुध डिपो, इलाहाबाद (सीओडी) ने लोअर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसके लिए पात्र उम्मीदवार (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर) अर्थात 30 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
सीओडी, इलाहाबाद भर्ती 2016: लोअर डिवीजन क्लर्क सहित 72 अन्य पद
पीएसएसबी, पंजाब भर्ती अधिसूचना 2016: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 2664 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. उक्त पदों हेतु पात्र उम्मीदवार 18 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
पीएसएसबी, पंजाब भर्ती अधिसूचना 2016: 2664 क्लर्क एवं अन्य पद
आयकर विभाग पुणे भर्ती 2016: मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग पुणे ने इंस्पेक्टर सहित 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस अधिसुचना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया खेल कोटे के माध्यम से पूरा किया जायेगा जिसके लिए आवेदन 12 मई 2016 तक किया जा सकता है.
आयकर विभाग पुणे भर्ती 2016: एमटीएस सहित अन्य 39 पदों हेतु करें 12 मई तक आवेदन
ईसीएल बर्दवान भर्ती 2016: अकाउंट क्लर्क के 14 पदों हेतु करें 10 मई तक आवेदन
महाट्रांस्को अमरावती भर्ती 2016: लोअर डिवीजन क्लर्क हेतु 10 पद
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2016: लेखा क्लर्क (ग्रेड द्वितीय) के 14 पद
सीआईएसएच-आईसीएआर भर्ती 2016: स्टेनोग्राफर पद के लिए करें 9 मई तक आवेदन
तटीय एक्वाकल्चर प्राधिकरण चेन्नई भर्ती: अकाउंटेंट और स्टेनो के 03 पद
डीआईजीपी त्रिपुरा भर्ती 2016: नायब सूबेदार (स्टेनो) के लिए 08 पद
एचपी एडमिनिस्ट्रेटीव ट्रीब्यूनल भर्ती 2016: क्लर्क हेतु 04 पद
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जालंधर भर्ती 2016: स्टेनो पद के लिए अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation