अगर आप सरकारी नौकरी के अंतर्गत शिक्षक पद के लिए तैयारी कर रहे है तो यह मौका आपके लिए है. जी हां, कई अग्रणी सरकारी क्षेत्रों में शिक्षक भर्ती के लिए 53000+ से अधिक रिक्तियां आपका इन्तजार कर रही है. स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जोकि आपके शिक्षक नौकरियों के तैयारियों को आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (डब्लूबीबीपीइ) ने विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के 42,949 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी-2014 क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के साथ ही स्नातक और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ टीईटी योग्यता निर्धारित की गई है.
वेस्ट बंगाल में निकली प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के 42,949 पदों पर वेकेंसी
इसके अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली ने पीजीटी(विभिन्न विषयों के लिए) एवं केन्द्रीय स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. लगभग 6205 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 17 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्राथमिक शिक्षक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने या इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन,नई दिल्ली में 6205 शिक्षण पदों पर निकली वेकेंसी
झारखण्ड एकेडेमिक कौंसिल द्वारा झारखण्ड टेट 2016 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की पात्रता जाँच के लिए किया जायेगा. वैसे उम्मीदवार जो शैक्षिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे 5 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले झारखण्ड टेट परीक्षा 2016 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड टेट 2016 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी, jac.jharkhand.gov.in से करें आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति ने टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल सहित अन्य 2072 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2016 तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि उपरोक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी लेकिन इतना स्पष्ट है की इतने व्यापक पैमाने पर टीचर के जॉब के लिए रिक्तियां हमेशा नहीं मिलती है. उक्त रिक्तियां सभी प्रमुख विषयों के लिए उपलब्ध है जिनमे शामिल है- जीव विज्ञान, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास, गणित, भूगोल, संगीत, पीटीआई, कला और शिल्प, आदि.
नवोदय विद्यालय में निकली टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य 2072 पदों पर वेकेंसी
कहने की जरुरत नहीं की शिक्षण से जुडी नौकरी को सबसे सही और उपयुक्त नौकरी आज के परिदृश्य में समझी जाती है. संशोधित वेतनमान, सबसे अच्छा माहौल, लाभ और भत्ते में नियमित रूप से होने वाले वृद्धि प्रमुख आकर्षण है जो इस क्षेत्र में युवाओं को सबसे अधिक आकर्षित करती है.
त्रिपुरा में टीजीटी व पीजीटी के 2115 पदों के लिए रिक्तियां
ललिता प्रसाद आर्या बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिल्ली में सहायक शिक्षक एवं टीजीटी की वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation