झारखण्ड एकेडेमिक कौंसिल द्वारा झारखण्ड टेट 2016 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के प्रारंभिक विद्यालालयों में सहायक शिक्षक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की पात्रता जाँच के लिए किया जायेगा. वैसे उम्मीदवार जो शैक्षिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे 5 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले झारखण्ड टेट परीक्षा 2016 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड टेट परीक्षा 2016 के बारे में:
झारखण्ड टेट परीक्षा का आयोजन 02 स्तरों पर किया जायेगा जो हैं-
उम्मीदवार उपर्युक्त दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को दिए गए प्रारूप में आवेदन भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.
सभी विषयों की परीक्षा के लिए एक साथ ही प्रश्न दिए जायेंगे जिसके दो खण्डों में होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जिसके उत्तर के लिए ओएमआर सीट में दिया जायेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट होगा.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इससे नीचे अंक प्राप्त उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के लिए अयोग्य माना जायेगा. वैसे अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी जाति एवं निःशक्त अभ्यर्थियों को छुट देते हुए न्यूनतम प्राप्त अंक 52% निर्धारित किया गया है.
झारखण्ड टेट परीक्षा के आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा:
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है.
या कम से कम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष के डिप्लोमा(राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो) की डिग्री होनी आवश्यक है.
या कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
या कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समान एवं शिक्षा शास्त्र(विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होनी आवश्यक है.
या स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है.
उच्च प्राथमिक कक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा:
उच्च प्राथमिक कक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक या इसके समान डिग्री एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होनी आवश्यक है.
या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या इसके समान डिग्री एवं बीएड की डिग्री होना आवश्यक है.
इस संबध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 5 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले झारखण्ड टेट परीक्षा 2016 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार परीक्षा के पाठ्यक्रम, जिला कोड एवं इस परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
केन्द्रीय विद्यालय में निकली है टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वेकेंसी, करें अप्लाई
असिस्टेंट टीचर बनना चाहते हैं तो यहं निकली है वेकेंसी, करें आवेदन
राजस्थान में निकली तृतीय श्रेणी अध्यापक के लिए 26000 रिक्तियां, अंतिम तिथि 30 अप्रैल
आर्मी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैन्ट में टीचर बनने का मौका; टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य वेकेंसी