ओडिशा पॉवर जेनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (ओपीजीसी) ने सीनियर,डिप्टी और असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त 29 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2017
रिक्ति विवरण:
- सीनियर मैनेजर (सेफ्टी) - 01 पद
- सीनियर मैनेजर (फ्यूल मैनेजमेंट) - 01 पद
- मैनेजर जेनरेटर और औक्सीलिअरी - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर (ऑपरेशन) फील्ड इंजीनियर - 08 पद
- डिप्टी मैनेजर बीओपी इंस्ट्रुमेंटेशन - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) फैसिलिटी मैनेजमेंट - 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) सीपीपी - 04 पद
- एश पोन्ड (असिस्टेंट मैनेजर) - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर मैकेनिकल (बॉयलर एंड ऑक्स) - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर मैकेनिकल (ऐश सिस्टम) - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर मैकेनिकल (टर्बाइन एंड ऑक्स. और बीओपी) - 01 पद
- डिप्टी मैनेजर (ऑपरेशन) – रीजनल इंजीनियर ओपीजीसी-II -5 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (केमिस्ट) ओपीजीसी - II - 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (सीएचपी) - हाउसकीपिंग और जेनरल शिफ्ट एक्टिविटीज - 01 पद
- डिप्टी कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट ) - 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ सम्बंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए.
अनुभव:
• सीनियर मैनेजर - 12 से 14 साल
• मैनेजर जनरेटर और औक्सिलिअरी - 8-12 वर्ष
• डिप्टी मैनेजर - 6-7 वर्ष
• असिस्टेंट मैनेजर - 2-3 साल
•डिप्टी कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट ) - 15+ वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार (यदि आवश्यकता हो) और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के व्यक्तिगत साक्षात्कार के चरण शामिल होंगे.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 30 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation