नर्सरी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का ध्यान भारत के राष्ट्र प्रतीकों की ओर आकर्षित करने और उन्हें राष्ट्र प्रतीक चिन्हों के प्रति जागरूक व शिक्षित के साथ-नए नए रचनात्मक विचारों को मंच देने के उद्देश्य से आर्टइनफोइंडियाडॉटकॉम द्वारा पेटिंग प्रतियोगिया का आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक विद्यार्थी ग्रुप व व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने हेतु अभ्यार्थी को 200 रुपये व ग्रुप में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को 100 रुपये प्रति व्यक्तिs आवेदन के रूप में 31 जुलाई तक जमा करवाने होंगे।
Image source: www.childrenartcontest.com
मानदंड
प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों को 6 वर्गों में विभाजित किया गया है।
• वर्ग एः- नर्सरी-केजी (एलकेजी-यूकेजी) कक्षाएं
• वर्ग बीः- पहली व दूसरी कक्षा
• वर्ग सीः- तीसरी व चौथी कक्षा
• वर्ग डीः- पांचवी व छठीं कक्षा
• वर्ग ई- सातवीं व आठवीं कक्षा
• वर्ग एफः- नौवीं व दसवीं कक्षा
तकनीकी मानदंड
• अभ्यार्थी द्वारा बनाई जा रही प्रतियोगिता में भारत के किसी भी एक प्रतीक चिन्ह (राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय मुद्रा प्रतीक, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय जलचर, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय कैलेंडर, राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय नदी, राष्ट्रीय पेड़) का होना जरूरी है।
• पेटिंग ए-3 (420 एमएम x 297 एमएम), ए-4 (297 एमएम x 210 एमएम) या स्केच बुक पेपर पर बना कर भेजी जा सकती हैं।
लाभ/ईनाम
• प्रत्येक 100 पेटिंग में से 8 चयनित पेटिंग को मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
• चयनित पेटिंग की प्रदर्शनी दिल्ली स्थित हैबीटेट सेंटर में लगाई जाएगी।
• चयनित पेटिंग को आयोजक संस्थान की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर भी जगह दी जाएगी।
आवेदन
इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेज सकते हैंः-
किशोर शंकर, हाउस नंबर 430 (एफएफ), सेक्टर-9, गुड़गांव -122015, व रूपचंद, नेशनल आर्ट सेंटर, (नियर प्लॉट नंबर 258), उद्योग विहार फेस-4, गुड़गांव- 122015.
ऑनलाइन आवेदन हेतु व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Disclaimer: The content is provided by www.buddy4study.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation