एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने स्नातकों, डिप्लोमा धारकों और आईटीआई ट्रेड्समैन प्रमाणपत्र धारकों से अपरेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 नवंबर 2016(सायं 06 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 नवंबर 2016(सायं 06 बजे)
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- ग्रेजुएट अपरेंटिस (आईटी)
- ग्रेजुएट अपरेंटिस (ऑपरेशंस मैनेजमेंट)
- ग्रेजुएट अपरेंटिस (सिविल इंजीनियरिंग)
- ग्रेजुएट अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
- ग्रेजुएटअपरेंटिस (वित्त)
- ग्रेजुएटअपरेंटिस (सीपी एंड एमएस अपरेंटिस)
- ग्रेजुएटअपरेंटिस (सीएनएस इंजीनियरिंग)
- डिप्लोमा अपरेंटिस (सिविल इंजीनियरिंग)
- डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
- डिप्लोमा अपरेंटिस (फायर)
- डिप्लोमा अपरेंटिस (सीएनएस इंजीनियरिंग)
- आईटीआई अपरेंटिस (सीएनएस)
- आईटीआई अपरेंटिस (फिटर)
- आईटीआई अपरेंटिस (वायरमैन)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
ग्रेजुएट अपरेंटिस (आईटी/सिविल/इलेक्ट्रिकल/फायर/सीएनएस) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित अनुशासन में बीई/बीटेक.
ग्रेजुएट अपरेंटिस (ऑपरेशंस मैनेजमेंट) :विज्ञान में स्नातक डिग्री और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में एमबीए या किसी भी अनुशासन में इंजीनियरिंग डिग्री.
ग्रेजुएटअपरेंटिस (सीपी एंड एमएस अपरेंटिस) : सांख्यिकी/गणित/ऑपरेशन रिसर्च इकोनॉमिक्स में स्नातक.
डिप्लोमा अपरेंटिस (सिविल/इलेक्ट्रिकल/फायर/सीएनएस) : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित अनुशासन में डिप्लोमा.
आईटीआई अपरेंटिस (सीएनएस) : संबंधित आईटीआई ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी) प्रमाणपत्र.
चयन-प्रक्रिया :
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट (aai.aero) के माध्यम से 30 नवंबर 2016(सायं 06 बजे) तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation