Alimco Apprentice Bharti: आर्टिफीसियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन, कानपुर जो एक मितिरात्न कंपनी है, ने विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियाँ 74 अपरेंटिस पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियाँ कारपेंटर, मैकेनिक, फिटर, कोपा आदि के पदों पर की जाएंगी. उम्मीदवारों की शिक्षुता की अवधि 12 माह होगी. पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे डिटेल्स पढ़ें.
Alimco Apprentice Bharti महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन की अंतिम तिथि - 3 मार्च 2023
Alimco Apprentice Bharti पदों का विस्तृत विवरण:
फिटर - 20 पद
इलेक्ट्रीशियन - 8 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 10 पद
कारपेंटर - 3 पद
मशीनिस्ट - 5 पद
टर्नर -8 पद
वेल्डर - 5 पद
मैकेनिक मशीन टूल्स मेंटेनेंस - 3 पद
प्लम्बर -2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्लानिंग असिस्टेंट - 10 पद
कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी - 2 पद
टेक्निकल अपरेंटिस - 3 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस - 2 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Alimco Apprentice Bharti पात्रता:
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी मान्य आईटीआई से डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 10+2 सिस्टम के अंतर्गत विज्ञान व गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.साथ ही उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण परिषद या राज्य कौशल प्रशिक्षण परिषद द्वारा सम्बंधित ट्रेड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रमाण पत्र होना चाहिए. पदों से सम्बन्धित विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिसियल अधिसूचना देखें.
Alimco Apprentice Bharti आवेदन प्रक्रिया :
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए फार्म को भर कर स्पीड पोस्ट या डाक द्वारा दिए गए पते पर 3 मार्च 2023 से पूर्व भेज सकते हैं.