26 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट हुई घोषित, जानिये दाखिले के बाद कितनी होगी फ़ीस

Mar 11, 2019, 17:07 IST

इस लेख में विद्यार्थी सैनिक स्कूल में दाखिले से सम्बंधित जानकारी जैसे schedule, योग्यता, प्रवेश परीक्षा का पैटर्न, सीटों की संख्या और स्कूलों के फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ेंगे. इस वर्ष AISSEE की परीक्षा 6 जनवरी 2019 को होगी.

Sainik School admission process 2018-2019
Sainik School admission process 2018-2019

सैनिक स्कूलों में दाखिला देने के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा रास्ट्रीय स्तर पर 6 जनवरी 2019 को प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2019) कंडक्ट किया था. जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के लिए AISSEE 2019 में भाग लिए था वे अब विभिन्न स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. वर्तमान में देश में कुल 26 सैनिक स्कूल हैं. इन स्कूलों का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से National Defence Academy (NDA) के लिए तैयार करना होता है.

इस लेख में हम विद्यार्थियों को सैनिक स्कूल में दाखिले से सम्बंधित जानकारी जैसे schedule, योग्यता, प्रवेश परीक्षा का पैटर्न, सीटों की संख्या और स्कूलों के फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में बताएँगे.

सैनिक स्कूलों में दाखिले का Schedule:

Events

Schedule

प्रवेश के एडमिशन फॉर्म और सूचीपत्र

8 अक्टूबर 2018

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

1 दिसंबर 2018

प्रवेश परीक्षा

6 जनवरी 2019

प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट की घोषणा

4 फरवरी 2019

इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट

फरवरी 2019

फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा

11 मार्च 2019

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए Eligibility criteria:

कक्षा 6:

  • कक्षा 5वीं CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो.
  • विद्यार्थी की आयु 10-11 वर्ष तक होनी चाहिए.

कक्षा 9:

  • कक्षा 8वीं CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो.
  • विद्यार्थी की आयु 13-14 वर्ष तक होनी चाहिए.

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आरक्षण नीति: 

  • 67% उसी राज्य के लड़कों के लिए जहाँ सैनिक स्कूल स्थित है.
  • 33% अन्य राज्यों के लड़कों के लिए.
  • इसके साथ-साथ आरक्षित सीटों में 25% रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए, 15% अनुसूचित जाति (SC) बच्चों के लिए और अनुसूचित जनजाति (ST) बच्चों के लिए.


सैनिक स्कूलों में फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

Sainik School Fee Structure

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न:

कक्षा 6:

विषय

कुल प्रश्न

कुल मार्क्स

गणित

50

150

सामान्य ज्ञान (विज्ञान और सामाजिक विज्ञान)

25

50

भाषा (Language)

25

50

बुद्धि (Intelligence)

25

50

कुल

125

300

कक्षा 9:

विषय

कुल प्रश्न

कुल मार्क्स

गणित

50

150

बुद्धि (Intelligence)

25

50

अंग्रेजी

25

50

विज्ञान

25

50

सामाजिक विज्ञान

25

50

कुल

150

400

 


सैनिक स्कूलों में सीटों की संख्या:

स्कूल का नाम

सीटों की संख्या

सैनिक स्कूल सतारा, महाराष्ट्र

650

सैनिक स्कूल कुंजपुरा, हरियाणा

575

सैनिक स्कूल कपूरथला, पंजाब

600

सैनिक स्कूल बालाचडी, गुजरात

625

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़, राजस्थान

535

सैनिक स्कूल कोरुकोंडा, आंध्र प्रदेश

525

सैनिक स्कूल कजाकुटम, केरल

675

सैनिक स्कूल पुरुलिया, पश्चिमी बंगाल

575

सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, उड़ीसा

525

सैनिक स्कूल अमरवाथी नगर, तमिलनाडु

575

सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश

600

सैनिक स्कूल तिलैया, झारखंड

870

सैनिक स्कूल बीजापुर, कर्नाटक

460

सैनिक स्कूल गोलपारा, असम

525

सैनिक स्कूल गोरखाल, उत्तराखंड

525

सैनिक स्कूल नगरोटा, जम्मू कश्मीर

600

सैनिक स्कूल इम्फाल, मणिपुर

525

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा, हिमाचल प्रदेश

525

सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार

433

सैनिक स्कूल गोपालगंज, बिहार

389

सैनिक स्कूल पुंगलवा, नगालैंड

320

सैनिक स्कूल कोडागू, कर्नाटक

223

सैनिक स्कूल अम्बिकपुर, छत्तीसगढ

150

सैनिक स्कूल रेवारी, हरियाणा

80

सैनिक स्कूल कलिकिरी, आंध्र प्रदेश

NA

सैनिक स्कूल छिंगछिप, मिजोरम

NA

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News