ऐपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (एपीटीईएल) ने प्रिंसिपल, प्राइवेट सेक्रेटरी, कोर्ट मास्टर, लाइब्रेरियन, पर्सनल असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन विज्ञापन के प्रकाशन के 2 महीनों के अंदर कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
नं. 1/7/2016-एडीएम/एपीटीईएल/507
महत्वपूर्ण तिथियां -
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि - 19 नवम्बर 2016
आवेदन की समापन तिथि - 18 जनवरी 2016 (विज्ञापन के प्रकाशन के 2 महीनों के अंदर)
रिक्तियों के विवरण -
पदों के नाम -
1. प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी - 2 पद
2. प्राइवेट सेक्रेटरी - 1 पद
3. कोर्ट मास्टर - 4 पद
4. लाइब्रेरियन - 1 पद
5. पर्सनल असिस्टेंट - 1 पद
6. अकाउंटेंट - 1 पद
7. एलडीसी - 1 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यता मानदंड के विवरण हेतु विस्तृत अधिसूचना के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं एवं अपने आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ एडमिन-कम-अकाउंट्स ऑफिसर (एएओ), ऐपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (एपीटीईएल), कोर-4, 7वीं मंज़िल, स्कोप काम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003 पर विज्ञापन के प्रकाशन के 2 महीनों के अंदर यानि 18 नवम्बर 2016 को या पहले भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation