असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल apsc.nic.in पर कंबाइंड कोम्प्टेटिव एग्जाम (CCE) प्रीलिम्स 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो असम लोक सेवा आयोग CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए थे, वे APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
APSC कंबाइंड कोम्प्टेटिव एग्जाम 2018 का आयोजन 30 दिसंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है, APSC कंबाइंड कोम्प्टेटिव मेन्स एग्जाम 2018 में उपस्थित हो सकते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी.
असम लोक सेवा आयोग (APSC) CCE (मुख्य) 2018 परीक्षा माह जुलाई 2019 में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके सफल उम्मीदवारों की सूची चेक कर सकते हैं.
1. आधिकारिक वेबसाइट यानी apsc.nic.in पर जाएं.
2. असम लोक सेवा आयोग (APSC) CCE प्रारंभिक 2018 परिणाम पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ खुल जाएगी.
4. उम्मीदवार पीडीएफ में रोल नंबर की जांच कर सकते हैं और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
असम लोक सेवा आयोग CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2018 रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक @ apsc.nic.in
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल apsc.nic.in पर कंबाइंड कोम्प्टेटिव एग्जाम (CCE) प्रीलिम्स 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो असम लोक सेवा आयोग CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए थे, वे APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation