एपीवीवीपी, गुंटूर ने एमएचसी सेंटर के अंतर्गत जिला अस्पताल, तेनाली और जिला अस्पताल, तेनाली जिला गुंटूर में संविदा-आधार पर प्रारंभ में एक वर्ष की अवधि के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 22 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 22 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
•गायनोकॉलोजी स्पेशलिस्ट – 05 पद
•एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट – 02 पद
•स्पेशलिस्ट डॉक्टर – 05 पद
•जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 10 पद
•स्टाफ नर्स – 10 पद
•रेडियोग्राफर – 01 पद
•लैब टेक्नीशियन – 01 पद
•ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट – 01 पद
आयु-सीमा : 40 वर्ष
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
गायनोकॉलोजी स्पेशलिस्ट, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री/डीएनबी/डिप्लोमा. डिप्लोमा-धारकों पर तभी विचार किया जाएगा, जब स्नातकोत्तर डिग्री धारक उपलब्ध नहीं होंगे. अभ्यर्थियों का आंध्र प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है.
स्पेशलिस्ट डॉक्टर : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री. डिप्लोमा-धारकों पर तभी विचार किया जाएगा, जब स्नातकोत्तर डिग्री धारक उपलब्ध नहीं होंगे. अभ्यर्थियों का राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है.
स्टाफ नर्स : इंटरमीडिएट और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा. नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है.
रेडियोग्राफर :इंटरमीडिएट और सीआरए सर्टिफिकेट. स्टेट पैरामेडिकल बोर्ड में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
लैबटेक्नीशियन :एसएससी उत्तीर्ण और एमएलटी में डिप्लोमा या इंटरमीडिएट और एमएलटी. आंध्र प्रदेश पैरामेडिकल बोर्ड में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट : 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ किसी मान्यताप्राप्त अस्पताल के प्रमाणपत्र से प्रमाणित 2 वर्ष की सेवा.
आवेदन कैसे करें :
•पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपीज के साथ जीजीएच कैंपस, निकट पीजी होस्टल, गुंटूर, जिला गुंटूर, आंध्र प्रदेश को भेज सकते हैं.आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22अप्रैल 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation