इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यूमैटीरियल्स (एआरसीआई) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (सीनियर लेवलI व II), प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (मिडिल लेवल), प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 16 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : ARCI/HRD/TRC/RECT/2/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :16 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (सीनियरलेवलI व II) : 5 पद
•प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (मिडिललेवल)): 5 पद
•प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्ट: 8 पद
•प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट: 12 पदपात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (सीनियर लेवलI व II) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल साइंसेज में स्नातकोत्तर डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (मिडिललेवल) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल साइंसेज में स्नातकोत्तर डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री.
प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्ट: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मैटीरियल्स साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री या मेटलर्जिकल/मैटीरियल्स/मैकेनिकल/कैमिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री.
प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिकल साइंसेज में स्नातक डिग्री या कैमिकल/मैकेनिकल/मेटलर्जिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
आयु-सीमा :
•प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (सीनियरलेवलI व II) : अधिकतम 45 वर्ष
•प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (मिडिललेवल) : अधिकतम 40 वर्ष
•प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्ट: अधिकतम 28 वर्ष
•प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट: अधिकतम 30 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ट्रेड या कौशल परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कारमें उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में एआरसीआई की वेबसाइट (arci.res.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation