10वीं पास के लिए ग्रुप-सी जॉब्स: 1 अप्रैल के पहले करें आवेदन
सप्लाई डिपो एएससी, रामगढ़ कैंटोनमेंट(झारखण्ड) ने मजदूर एवं चौकीदार(ग्रुप-सी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 1 अप्रैल 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
सप्लाई डिपो एएससी, रामगढ़ कैंटोनमेंट(झारखण्ड) ने मजदूर एवं चौकीदार(ग्रुप-सी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 1 अप्रैल 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
सप्लाई डिपो एएससी, रामगढ़ कैंटोनमेंट(झारखण्ड) में ग्रुप-सी के कुल 4 रिक्त पद हैं जिसमें मजदूर(पुरुष) के 02 पद एवं चौकीदार(पुरुष) के 02 पद हैं.
ग्रुप-सी के इन पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास होने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार को एक जाँच परीक्षा में पास होना आवश्यक है.
ग्रुप-सी एवं चौकीदार के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एंडूरेन्स टेस्ट के तहत उम्मीदवार के पास 6 मिनट 1.5 किमी दौड़ लगाने की क्षमता एवं 50 किलो वजन ढोने के साथ साथ 100 सेकंड में 200 मीटर दौड़ लगा पाने की क्षमता हो.
उम्मीदवारों का चयन अकादमिक योग्यता एवं लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 1 अप्रैल 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
मजदूर- 02 पद
चौकीदार- 02 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 1 अप्रैल 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सख्या- davp/10602/90/1617
कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने इंजीनियरिंग सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
ओडिशा में सीनियर रेसिडेंट समेत 51 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ओएनजीसी ने 4 इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल और अन्य पदों के लिए निकाली वेकेंसी
टीएसईसीएल में जॉब्स, जनरल मैनेजर वित्त और कंपनी सचिव के पदों के लिए करें आवेदन
*