तमिलनाडु हैंडलूम वीअर्स कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने असिस्टेंट सेल्समैन / सेल्सवीमेन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. 10 + 2 या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 22 जनवरी 2018 (शाम 05.45 बजे) तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2018 (शाम 05.45 बजे)
रिक्ति विवरण :
• असिस्टेंट सेल्समैन/ सेल्सवीमेन - 6 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
असिस्टेंट सेल्समैन/ सेल्सवीमेन : 12वीं / पीयूसी (10+2 पैटर्न) या रेगुलर स्ट्रीम में इसके समतुल्य योग्यता.
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे.
आवेदन कैसे करें :
आवेदन 22 जनवरी 2018 (शाम 05.45 बजे) या उससे पहले तक 'सीनियर रीजनल मैनेजर, को-ऑप्टेक्स रीजनल ऑफिस (टीएनएचडब्ल्यूएससीएस लिमिटेड) नंबर -138, गोविंदप्पा रोड, गांधी बाज़ार, बसवनगुड़ी, बेंगलुरु' के पते पर पहुंच जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation