बैंक ऑफ बड़ौदा, जोनल ऑफिस, बड़ौदा ने सब-ऑर्डिनेट कैडर में स्वीपर कम पियोन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 12 जिलों बड़ौदा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरौच, बल्सर, नवसारी, सूरत, तापी, गोधरा, महीसागर, दोद जिला और दमन एवं द्वीव की यूनियन टर्शिरी में अलग-अलग शाखाओं के लिए कुल 290 पद हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 दिसंबर 2016
पदों का विवरण:
गुजरात
- स्वीपर कम पियोन– 280 पद
- पियोन – 10 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव:
पियोन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. स्थानीय भाषा पढ़ने/ लिखने में सक्षम.
आयु सीमा: 26 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य 16 दिसंबर 2016 तक उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट (Baroda.bobcareers.in) पर आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क: रूपये 400 (आरक्षित वर्ग के लिए, रूपये 100)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation