IAS परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वसनीय अध्ययन सामग्री का होना बहूत ही आवश्यक है। विश्वसनीय अध्ययन सामग्री के रूप में केवल किताबें हीं नहीं बल्कि टेलिविज़न, इंटरनेट और अन्य गैजेट इत्यादि भी हो सकते हैं। टेक्नालॉजी के इस दौर में IAS अभ्यर्थी विभिन्न प्रकार से उपलब्ध टेक्नालॉजी का सदुपयोग IAS परीक्षा की तैयारी के लिए कर सकते है। IAS अभ्यर्थियों को IAS की तैयारी के दौरान अपनी कीमती समय का उपयोग अप्रासंगिक टीवी चैनलों को देखने के बजाय IAS परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी चैनलों को देखना चाहिए जो कि किसी न किसी प्रकार से आपके ज्ञान को बढ़ाता है।
IAS की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ Youtube चैनल्स
यहाँ इस लेख में हमनें कई उपयोगी चैनलों के नाम सुझाव के रुप में दिए हैं जो IAS परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी माना जाता है।
1. राज्य सभा टीवी
राज्यसभा टीवी (आरएसटीवी) राज्य सभा द्वारा स्वामित्व और संचालित एक भारतीय केबल टेलीविजन नेटवर्क है जो राज्य सभा (भारतीय संसद के ऊपरी सदन) की कार्यवाही को कवर करती है। राज्यसभा की कार्यवाही के लाइव कवरेज के प्रसारण के अलावा, आरएसटीवी संसदीय मामलों पर विशेषज्ञों द्वारा बड़े पैमाने पर विश्लेषण को भी प्रस्तुत करती है। वर्तमान के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह विचारशील दर्शकों के लिए ज्ञान-आधारित कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपुर्ण मंच प्रदान करता है। राज्य सभा चैनल संसद द्वारा संचालित विधायी व्यवसाय पर आधारित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देता है।
राज्य सभा टीवी पर प्रसारित होने वाले कई कार्यक्रम UPSC IAS परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपुर्ण है। उनमें से कुछ कार्यक्रम इस प्रकार हैः
समविधान (Samvidhaan): समविधान- दि मेकिंग ऑफ दि कॉन्स्टिट्यूशन जो कि भारतीय संविधान के आधार पर दसवीं टेलीविजन मिनी-श्रृंखला है। 2 मार्च 2014 को राज्यसभा टीवी पर इस शो का प्रीमियर हुआ जिसमें हर रविवार की सुबह प्रसारण होने वाली एक एपिसोड थी। इस श्रृंखला को यूट्यूब में राज्यसभा टीवी चैनल पर देखा जा सकता है। शमा जैदी और अतुल तिवारी इस श्रृंखला के लेखक हैं तथा इसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है। इस श्रृंखला के माध्यम से IAS अभ्यर्थी भारतीय संविधान का निर्माण तथा इसके विभिन्न पहुलुओं को जान सकते हैं जो कि IAS परीक्षा पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित प्रकरणों को प्रत्योक्षकरण (विज्युलाईजेशन) के माध्यम से याद करना IAS अभ्यर्थियों के लिए काफी सरल हो सकता है।
इंडियाज वर्लड (India’s World): यह राज्यसभा टीवी पर प्रसारित होने वाली एक साप्ताहिक कार्यक्रम है जो हर सोमवार शाम 10 बजे प्रसारित होता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत, निष्पक्ष, तार्किक और परिपक्व राय जानने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह IAS मुख्य परीक्षा पेपर 3 (अंतर्राष्ट्रीय संबंध) के लिए बहुत उपयोगी है।
दि बिग पिक्चर (The Big Picture): यह कार्यक्रम राज्यसभा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम में वर्तमान में घट रहे राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय महत्व के किसी विशेष घटना पर चर्चा करता है जो कि IAS परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी की दृष्टि से काफी महत्तवपूर्ण है।
पॉलिसी वॉच (Policy Watch): पॉलिसी वॉच राज्यसभा टीवी पर प्रसारित होने वाली एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें हमारे देश में हो रहे आर्थिक विकास पर चर्चा किया जाता है। यह कार्यक्रम भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित टॉपिक्स की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो कि IAS प्रारंभिक परीक्षा तथा IAS मुख्य परीक्षा दोनों के पाठ्यक्रम को कवर करता है।
Yojana: 'न्यू इंडिया' की कहानी
2. दूरदर्शन
दूरदर्शन एक सरकारी प्रसारक है जो कि प्रसार भारती का एक प्रभाग के रूप में कार्य करती है। यह स्टूडियो और ट्रांसमीटर के मामले में संसार का सबसे बड़ा प्रसारण संगठनों में से एक है। दूरदर्शन भी कई ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण करता है जो कि IAS परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्में से एक कार्यक्रम है भारत एक खोज।
भारत एक खोजः ‘भारत एक खोज’ पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ (1946) पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक है जो कि पांच हजार वर्ष पुर्व के भारतीय इतिहास के शुरूआती दौर से लेकर भारत देश की 1947 में आजादी तक के सफर को कवर करता है। इस कार्यक्रम की कुल 53 एपिसोड हैं। इस नाटक का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है। यह कार्यक्रम IAS की तैयारी के दौरान इतिहास विषय की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
3. लोकसभा टीवी
लोकसभा टीवी एक संसदीय चैनल है जिसका उद्देश्य लोकसभा की कार्यवाही को सीधे प्रसारित करना है। लोकसभा की कार्यवाही के अलावा लोकतंत्र और शासन के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रमों का भी प्रसारण करता है। लोकसभा टीवी के कार्यक्रमों में गंभीर विषयों पर बहस और चर्चा के अलावा विभिन्न विषयों पर डाक्यूमेंटरी भी दिखाई जाती है। इसके प्रसारण में सांस्कृतिक विषय-वस्तु वाले कार्यक्रमों के साथ ही भारतीय भाषाओं की पुरस्कृत फिल्मों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। IAS अभ्यर्थियों को किसी अन्य टीवी चैनलों पर अपना कीमती समय बर्बाद करने से बचना चाहिए और ऐसे चनलों के कार्यक्रमों को अवश्य देखना चाहिए जो IAS परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हो।
4. बीबीसी वर्ल्ड
IAS अभ्यर्थियों को अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर घट रहे मुद्दों पर अपनी राय विकसित करना चाहिए जो कि बीबीसी वर्ल्ड पर प्रसारित हो रहे निष्पक्ष न्यूज के माध्यम से कर सकते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का समाचार IAS प्रारंभिक परीक्षा तथा IAS मुख्य परीक्षा पेपर 3 (अंतर्राष्ट्रीय संबंध) के लिए बहुत उपयोगी है।
IAS परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में समय का सदुपयोग करने की कला भलि-भाँति होना चाहिए। UPSC IAS परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत है और इसे कवर करने के लिए नियोजित रणनीति होनी चाहिए। चाहे जिस तरह की भी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है उसका उपयोग अपने समय को बचाने तथा IAS परीक्षा की तैयारी हेतु उपयोग करना चाहिए। टीवी एक अच्छा उदाहरण के रूप में उपलब्ध है जिसका उपयोग IAS परीक्षा की तैयारी के लिए किया जा सकता है। IAS अभ्यर्थियों को टीवी पर प्रसारित हो रहे उन चैनलों तथा उन कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो IAS परीक्षा की दृष्टि से सकारात्मक हो और ज्ञान-वर्धक हो।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation