Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षक भर्ती का इन्तजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर हैI बिहार सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू करने वाली हैI बिहार लोक सेवा आयोग में कल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि बिहार शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण इसी माह शुरू किया जा सकता हैI हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि ये भर्तियां इस बार कितने पदों पर की जाएंगीI मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ये भर्तियां इस बार भी एक लाख से अधिक पदों पर की जाएंगी I
दूसरे चरण में डी लिड उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग जल्द ही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की शुरुआत करने वाला हैI बीपीएससी भर्ती के दूसरे चरण में डी एल एड पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगेI इसकी अधिसूचना इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।उस अधिसूचना में बड़ी संख्या में छह से आठ कक्षा शिक्षकों के पद रिक्त होने की उम्मीद हैI
आयोग की ओर से अगले माह में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के शिक्षकों की नई वैकेंसी निकाली जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। इसके साथ ही मीटिंग में मौजूदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम की मेरिट लिस्ट पर भी बात की गई। एक समान अंक वाले अभ्यर्थियों की मेरिट का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा?
वहीं बीएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कोर्ट में गई है। विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के बाद ही बीएड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि उसके पहले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण का परिणाम इसी माह जारी होगा ये परिणाम 18 से 25 सितम्बर के बीच जारी होगा I
पहले चरण में 1.70 हजार पदों पर हो रही है शिक्षकों की भर्ती
बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण का प्रारम्भ जून माह में किया गया था जिसकी परीक्षा अगस्त में आयोजित हुई थीI बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में शिक्षकों के 1.70 हजार पदों पर भर्ती की जा रहीं हैं और जल्द ही इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने की संभावना हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation