बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंटऔर वाचमैन/गार्डनर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 27 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 27 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
- ऑफिस असिस्टेंट : निर्दिष्ट नहीं
- अटेंडेंट : निर्दिष्ट नहीं
- वाचमैन/गार्डनर : 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- ऑफिस असिस्टेंट : अभ्यर्थी लेखों की आधारभूत जानकारी और अंग्रेजी व मराठी टाइपिंग का ज्ञान रखने के साथ स्नातक होना चाहिए.
- अटेंडेंट : न्यूनतम मैट्रिकुलेट.
- वाचमैन/गार्डनर : न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण.
आयु-सीमा :
- ऑफिस असिस्टेंट : ऊपरी आयु-सीमा 45 वर्ष.
- अटेंडेंट और वाचमैन/गार्डनर : ऊपरी आयु-सीमा 65 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 27 फरवरी 2017 तक आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, सोलापुर अंचल को भेज सकते हैं.
---
अन्य बैंक भर्ती
सबसे बड़े बैंक SBI में भर्ती: 2313 PO पदों हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (RBI) - 400 असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पद
केनरा बैंक - ऑफिसर पदों के लिए आवेदन
केनरा बैंक - खिलाड़ी कैडर के जेएमजी स्केल I हेतु क्लेरिकल कैडर/ ऑफिसर कैडर के 20 पद
केनरा बैंक - एसआरओ, सीआईओ एवं सीटीओ पदों के लिए करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - 25 टेम्पररी अटेंडर पदों के लिए वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - टेम्पररी पार्ट टाइम स्वीपर पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
विजया बैंक - मैनेजर पदों की वेकेंसी
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक - वेकेंसी, 24 फरवरी तक करें आवेदन
एसवीसी सहकारी बैंक लिमिटेड - सीएसआर के पद के लिए करें आवेदन
फ़ेडरल बैंक - प्रोबेशनरी ऑफिसर की वेकेंसी
Comments