BPSC 71 Notification 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। अब बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कुल 1264 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती में डीएसपी के 14 पद भी शामिल है। आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर के जानकारी दी है। पहली अधिसूचना 30 मई 2025 को 1250 पदों पर जारी की गई थी, जिसमें 100 सीनियर डिप्टी कलेक्टर और 79 एफएओ के पद भी शामिल थे।
हाईस्कूल और इंटर स्कूलों में अनुकंपा के आधार पर क्लर्क और परिचारी की बहाली होगी। उधर, नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क और परिचारिका संवर्ग में नियुक्ति के लिए दो नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही क्लर्क और परिचारी का नया कैडर भी बनाया गया।
नई नियमावली में प्रावधान किया गया है कि हाईस्कूल व इंटर स्कूलों में लिपिक व परिचारिका संवर्ग के 50 प्रतिशत पद अनुकंपा के आधार पर भरे जाएंगे, जबकि शेष 50 प्रतिशत पद प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति से भरे जाएंगे।
BPSC 71 Notification 2025: अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए कमेटी बनेगी। यह कमेटी सरकारी, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सहित उत्क्रमित बालिका माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व नवस्थापित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया करेगी।
नई नियमावली में प्रावधान किया गया है कि हाईस्कूल व इंटर स्कूलों में लिपिक व परिचारिका संवर्ग के 50 प्रतिशत पद अनुकंपा के आधार पर भरे जाएंगे, जबकि शेष 50 प्रतिशत पद प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति से भरे जाएंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation