बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी प्रशिक्षण कॉलेजों में लेक्चरर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लेक्चरर पदों के लिए आवेदन किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
लेक्चरर पदों की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 3:30 बजे दोपहर के स्लॉट में 25 अगस्त से 27 अगस्त 2018 के मध्य आयोजित की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने 6,840 प्रवेश पत्र जारी किए हैं.
उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र के लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या या रोल नंबर जैसे सभी प्रमाण-पत्र यथा स्थान दर्ज कर सकते हैं, इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं. आयोग कोई पेपर प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा. इसलिए, उम्मीदवार प्रवेश पत्र खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार परीक्षा के दिन मूल पहचान प्रमाण की प्रतिलिपि साथ लेकर जा सकते हैं.
बीपीएससी व्याख्याता परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation