भारत सरकार, सिविल सेवा परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के कैडर आवंटन प्रक्रिया में कुछ प्रमुख बदलाव करने पर गहन विचार कर रही है। केंद्र सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सिविल सेवा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को राज्य कैडर आवंटन , फाउंडेशन कोर्स के पूरा होने के बाद ही दिया जाये तथा राज्य कैडर आवंटन में फाउंडेशन कोर्स में अभ्यर्थी के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाए। IAS मुख्य परीक्षा के साथ साथ फाउंडेशन कोर्स में अर्जित अंकों को भी राज्य कैडर आवंटन में विचार में लाया जाये । उसी के बाद अभ्यर्थी को राज्य कैडर दिया जायेगा।
केंद्र सरकार ने सभी कैडर आवंटन और नियंत्रक मंत्रालयों से इस विषय पर उनकी टिप्पणी तथा सुझाव आमंत्रित किये हैं । इन मंत्रालयों में मुख्यतः कार्मिक मंत्रालय (IAS), गृह मंत्रालय(IPS तथा IAS AGMUT कैडर) तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (IFoS) हैं । परंपरागत कैडर आवंटन प्रणाली में चयनित उम्मीदवारों को फाउंडेशन कोर्स से पहले ही या फाउंडेशन कोर्स में रेहते हुए ही कैडर आवंटित किया जाता है। यह कैडर आवंटन UPSC द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर होता है।
यदि सरकार सिविल सेवकों के राज्य कैडर आवंटन के नियमों में संशोधन के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है, तो सिविल सेवा परीक्षा(लिखित),साक्षात्कार तथा फाउंडेशन कोर्स में अर्जित किए गए अंक, कैडर आवंटन के समय विचार में लाये आयेंगे। इसका तात्पर्य यह है की फाउंडेशन कोर्स के अंक मिलकर एक अंतिम मेरिट बनेगी जिसके आधार पर ही राज्य कैडर का निर्धारण होगा।
फाउंडेशन कोर्स एकमात्र ऐसा मंच है जहां ऑल इंडिया सर्विसेज के सभी उम्मीदवार संयुक्त तरीके से प्रशिक्षण लेते हैं और अपने जीवन के अनुभव एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। फाउंडेशन कोर्स के बाद, सभी चयनित उम्मीदवार अपने संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में चले जाते हैं। केवल आईएस प्रोबश्नर्स ही LBSNAA में रह जाते है शेष सभी संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में चले जाते हैं। अपने प्रशिक्षण के पहले चरण के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को उनके संबंधित आवंटित राज्यों में भेजा जाता है जहां वो अपनी फील्ड ट्रेनिंग करते हैं।
विभागों से फाउंडेशन कोर्स में प्रदर्शन के लिए उचित वेटेज देने की व्यवहार्यता की जांच करने और परीक्षा और फाउंडेशन कोर्स में प्राप्त संयुक्त स्कोर के आधार पर सेवा आवंटन के साथ-साथ अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों को कैडर आवंटन करने की व्हावारिकता की जांच करने के लिए कहा गया है।
हम आशा करते हैं की कैडर आवंटन हमेशा की तरह ही तटस्थ तरीके से ही हो ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation