सेन्ट्रल कौंसिल ऑफ़ इंडियन मेडीसिन (सीसीआईएम), नई दिल्ली ने कोऑर्डिनेटर एवं अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और 06 अप्रैल 2017 को इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
कोऑर्डिनेटर के लिए उम्मीदवार को आईएसएम के उपयुक्त क्षेत्र में स्नातक उपाधि (बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस) प्राप्त होनी चाहिए.
कंसल्टेंट (टीटीटी सेल)/ असिसटेंट/ पी.ए उम्मीदवारों के लिए, उम्मीदवार को किसी भी क्षेत्र में स्नातक उपाधि प्राप्त की होनी चाहिए तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में दक्ष होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल 2017 को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होने वाले इंटरव्यू में अपने निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को पूर्ण बायोडाटा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ सेन्ट्रल कौंसिल ऑफ इंडियन मेडीसिन (सीसीआईए), 61-65, इंस्टीट्यूशनल एरिया, जनकपुरी, डी-ब्लाक, नई दिल्ली - 110058 पर पहुंचे.
महत्वपूर्ण तिथि -
इंटरव्यू की तिथि: 06 अप्रैल 2017
रिक्तियों का विवरण -
कोऑर्डिनेटर (ई-लर्निंग सेल) - 01 पद
कंसल्टेंट (ई-लर्निंग सेल) - 01 पद
कोऑर्डिनेटर (टीटीटी (ट्रेनिंग टू टीचर) सेल) - 01 पद
कंसल्टेंट (टीटीटी सेल) - 01 पद
असिस्टेंट (फ्री सेक्शन) - 01 पद
प्रेसीडेंट का पी.ए. - 01 पद
आयु सीमा
सामान्यः 01 अप्रैल 2017 को 65 वर्ष से अधिक नहीं हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation