सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसीन (सीसीआरयूएम) ने नर्स सहित अन्य 08 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 21 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 21 दिसम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण:
पद की कुल संख्या - 08
पद का नाम रिक्ति
स्टाफ नर्स 02
रेडियोग्राफर 01
लोअर डिवीज़न क्लर्क 01
एमटीएस (फार्मेसी अटेंडेंट) 01
एमटीएस (आया) 01
एमटीएस (चौकीदार) 02
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता - प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स - 10 वीं उत्तीर्ण, ए श्रेणी का नर्स प्रमाणपत्र तथा भारत के नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत एवं एक वर्ष का कार्य अनुभव या नर्सिंग में बी.एससी.
अन्य पदों के शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
स्टाफ नर्स के लिए आयु सीमा - 30 वर्ष तक
रेडियोग्राफर एवं एलडीसी के लिए आयु सीमा - 28 वर्ष तक
अन्य पदों के लिए आयु सीमा - 25 वर्या तक
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए आवश्यक हैं कि वे अपना आवेदन पत्र को निम्न पते पर भेजें- रिसर्च ऑफिसर-इन-चार्ज, रिजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसीन, नम्बर 1, वेस्ट माडा चर्च रोड, रोयापुरम, चेन्नई – 600013.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation