सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक), चेन्नई ने सहायक, कनिष्ठ सहायक, प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-II और प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-III के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 24 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : CDAC(C)/HRD(R&P)/16-17/03
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :03 नवंबर 2016
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :24 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- सहायक : 3 पद
- कनिष्ठ सहायक : 1 पद
- प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-II : 01 पद
- प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-III-वित्त : 02 पद
- प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-III-खरीद : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
- सहायक : किसी भी अनुशासन में स्नातक के साथ कंप्यूटर में न्यूनतम 6 माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और संबंधित क्षेत्र में 7 वर्ष का या स्नातकोत्तर के लिए 5 वर्ष का कार्य-अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें
आयु-सीमा :
- सहायक : 35 वर्ष से अधिक नहीं
- कनिष्ठ सहायक : 30 वर्ष से अधिक नहीं
- प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-II: 32 वर्ष से अधिक नहीं
- प्रोजेक्ट सर्विसेज एंड सपोर्ट-III : 37 वर्ष से अधिक नहीं
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2016 है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation