अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है...जी हाँ, केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार युवाओं को एक बढ़ राहत देते हुए लगभग 2 लाख 80 हजार कर्मचारियों की बहाली के लिए बजट मुहैया करा रही है जो निश्चित ही युवाओं के लिए राहत की बात है.
संभावना है कि ये भर्तियां पुलिस, इनकम टैक्स, कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग के साथ ही रेलवे और केंद्रीय सचिवालय विभाग के जरूरतों के लिए हैं. इसके अतिरिक्त जिन विभागों में वेकेंसी हैं उनमे शामिल है अंतरिक्ष व परमाणु उर्जा विभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय व संचार मंत्रालय तथा अन्य.
केंद्र सरकार 2017-18 में 2.83 लाख नई नौकरियों को निकालने वाली है जोकि निश्चित ही युवाओं के लिए एक खास अवसर से कम नहीं है.
जानें सरकारी नौकरी एवं जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें क्या ना करें
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट में यह अनुमान जताया गया है. संभावना है कि सरकार फाइनैंशल इयर 2017-18 में लगभग 2.83 लाख नई नौकरियों की घोषणा कर सकती है जो विभिन्न मंत्रालयों और केंद्रीय प्रतिष्ठानों में 32.84 लाख कर्मचारी कार्यरत थे, 2018 तक इस आंकड़े को 35.67 लाख करने की योजना होंगी.
पुलिस भर्ती: जाने क्यों है जरुरी फिजिकल टेस्ट, किन-किन परीक्षाओं से गुजरना होता है
बजट स्टेटमेंट के अनुसार 2018 में गृह मंत्रालय 6,076 और कर्मचारियों की भर्ती करेगी. वही पुलिस विभाग में लगभग 2.06 लाख नई भर्तियां किये जाने की संभावना है. इसके साथ ही उम्मीद हैकि अगले साल तक पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या 11,13,689 हो जायगी जोकि नए रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की भर्ती के नियम
वही विदेश मंत्रालय में भी रिक्तियां है और इसके अंतर्गत नए 2,109 पदों पर भर्ती किये जाने की संभावना है. बताया जाता हैकि अभी विदेश मंत्रालय में 9,294 लोग काम करते हैं.
कम समय और थोड़े प्रयास में कैसे पाएं सरकारी नौकरी?
इसके साथ ही कौशल विकास और आंत्रप्रेन्योरशिप मंत्रालय में भी लगभग 2,027 नए नौकरियों के आने की पूरी संभावना है. बताया जाता है कि 2016 के आंकड़ों के अनुसार इस मंत्रालय में अभी सिर्फ 53 कर्मचारी ही कार्यरत है.
भारतीय सेना: जानिये जवान से लेकर कैप्टेन तक विभिन्न पदों पर क्या होता है वेतनमान
इसके अतिरिक्त अन्य मंत्रालयों में भी रिक्तियों के निकलने की संभावना है जिनमे शामिल है-नागरिक उड्डयन मंत्रालय में 1,045 नौकरियां, डाक विभाग में 20,442 भर्तियां, पर्यावरण मंत्रालय में 2,165 भर्तियाँ की जाएँगी. वही संभावना हैकि अल्पसंख्यक मंत्रालय में 91 जबकि खनन मंत्रालय में 1,351 नई वेकेंसी निकाली जाएँगी.
11 ऐसे सरकारी नौकरियां जहाँ पैसों के साथ मिलेंगे ग्लैमर और रोमांच भी
कुल मिलाकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आने वाले दिनों में नौकरियों की बरसात होने वाली है बस इसके लिए उन्हें थोडा सा इन्तजार करनी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation