अक्सर, जब कभी हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं तो हमारे मन में रेलवे, बैंक आदि विभागों में क्लर्क और अधिकारी बनने का ध्यान हमार जेहन में आता है. हम इसे ही अपना लक्ष्य बनाकर तैयारी करते हैं और इसके बदौलत इसे हासिल भी कर लेते हैं. जाहिर है कि सरकारी नौकरी की तैयारी की ओर कदम बढाता हर युवा इसका अनुसरण करता हैं और आज स्थिति यह है कि यह एक क्रम बन गया है और लोगो के लिए सरकारी नौकरी का मतलब बस क्लर्क और अधिकारी बनना ही रह गया है.
लेकिन सच तो यह है कि उदारीकरण के इस युग में सरकारी नौकरी के सन्दर्भ में कई ऐसे और भी विभाग और पद हैं जहाँ न केवल सरकारी नौकरी की शानदार वेतन और भत्ते उपलब्ध हैं बल्कि रोमांच और ग्लैमर से भरपूर भी है जो युवाओं के लिए पैसे के साथ-साथ जॉब सटिसफेक्शन भी प्रदान करती है.
इस लेख के माध्यम से हम आपको परिचित करा रहे हैं ऐसे 11 यूनिक सरकारी नौकरियों से जहाँ आपको पैसों के साथ ही जॉब सटिसफेक्शन और ग्लैमर भी मिलेगी.
1. डिफेन्स जॉब: भारतीय सेना या नौसेना या भारतीय वायु सेना के साथ जॉब की काफी संभावनाएं मौजूद है. डिफेन्स जॉब में आपको वेतन के साथ ही कई सुविधाएँ जैसे क्वार्टर, चिकित्सा सुविधाएं, यात्रा भत्ता, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आदि भी मौजूद हैं.सच्चाई तो यह है कि डिफेन्स में मिलने वाले जॉब के साथ आपको रोमांच से भरपूर वेकेंसी भी मिलती है जिसे निश्चित ही आज का हर युवा जीना चाहेगा.
2. साइंटिस्ट: अगर आपके लिए सरकारी नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी बाबु बनकर रहना नहीं है तो फिर साइंटिस्ट/रिसर्चर के रूप में भी भारी अवसर मौजूद है. इसरो,डीआरडीओ आदि कई ऐसे संगठन हैं जहाँ साइंटिस्ट/रिसर्चर के लिए हमेशा रिक्तियां निकलती रहती है और यहाँ आपको अपने पसंद के अनुसार काम और रिसर्च में नाम कमाने का भी अवसर उपलब्ध है.
10+2/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा पास के लिए 25000+ वेकेंसी
3. विदेश विभाग: आज से कुछ सालों पहले तक विदेश विभाग और उसके कार्यों से शायद ही लोग ज्यादा परिचित होते थे लेकिन आज विदेश विभाग/मंत्रालय की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है. युवा चाहे तो आप इसमें अपना करियर तलाश कर सकते हैं जहाँ न केवल आप लाइमलाइट में रहेंगे बल्कि विदेश में भी जाने का अवसर आपको मिल सकती है.
12वीं के बाद भारत में सरकारी नौकरी के अवसर
4. कस्टम ऑफिसर: स्मगलिंग और उसके दुष्परिणाम को वैसे तो आप हमेशा फिल्मों में ही देखते होंगे जहाँ सफ़ेद यूनिफार्म में कस्टम अधिकारी स्मगलरों पर नकेल कसते नजर आते हैं. आप चाहे तो फिल्मों से अलग आप असली जीवन में कस्टम अधिकारी बनकर स्मगलरों पर नकेल कस सकते हैं. अगर आपको कोस्टगार्ड में नौकरी का ऑफर मिलता है फिर तो आपको आकर्षक वेतन और भत्तों के साथ रोमांच भी मिलेगी.
सरकारी नौकरी की राह में मिले असफलताओं से नहीं हों निराश
5. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: आज का यह दौर जन संपर्क का युग है जहाँ सभी अपने अच्छे कामों को लोगों के बीच बताना चाहते है. सरकार और उसके मंत्रालय की कौन कहे यहां तक की विभिन्न सरकारी विभाग भी अपने अच्छे कामों को लोगो को बताना चाहते हैं और इसके लिए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की काफी डिमांड है. अगर अपमे पत्रकारिता और लोगो से मिलने का जूनून है तो फिर यहां आपके लिए काफी संभावनाएं मौजूद हैं.
6. पायलट: अगर आपमें पायलट बनने की काबिलियत है और रोमांच आपके जीवन का हिस्सा है तो फिर आपके लिए पायलट का जॉब आपका इन्तजार कर रही है. पायलट के लिए न केवल सरकारी एयरलाइन्स बल्कि डिफेन्स के अंतर्गत इंडियन एयर फ़ोर्स और नेवी में भी पायलट बनने की अपर संभावनाएं है.
7. टूरिस्ट गाइड: अगर आपको एतिहासिक स्मारकों और धरोहरों के बारे में जानकारी है और लोगो के साथ शेयर करना आपको इंटरेस्ट हैं, फिर तो आप टूरिस्ट गाइड के रूप में अपना करियर बना सकते हैं. सरकार ने आज टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए कई ऐसे विभागों की स्थापना किया है जिसमे ऑथेंटिक और सही जानकारी वाले युवाओं की जरुरत है जो विदेशी लोगो को टूरिस्ट गाइड के रूप में अपनी सेवायें दे सकें.
सरकारी नौकरी ऑनलाइन सर्च करने के 5 बेस्ट तरीके
8. फॉरेस्ट रेंजर: फॉरेस्ट रेंजर की नौकरी में आपको आकर्षक वेतन और भत्तों के अलावा रोमांच का भी अवसर मिलती है जहाँ आप न केवल सरकारी अधिकारी बनकर फॉरेस्ट की हिफाजत करते हैं बल्कि वन्य जीव की सुरक्षा में भी आप अपने भूमिका सुनिश्चित करते हैं. अगर आपको फॉरेस्ट संबंधित चीजो में रूचि है तो आप यहां नौकरी तलाश कर सकते हैं जहाँ आपको नौकरी के अलावा जॉब से संतुष्टि भी मिलेगी.
9. स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर: अगर आपको खेलों में रूचि है तो आपको निश्चित ही स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर के रूप में अपना करियर को बनाना चाहिए. आज स्पोर्ट्स में हमारे देश की स्थिति किसी से छुपी नहीं है और ऐसा भी नहीं हैकि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी है. बस आवश्यकता है कि योग्य और अनुभवी इंस्ट्रक्टर और कोच की जो इन युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक और समर्थ बनाए. सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर का पद है लेकिन योग्य उम्मीदवार की कमी की कारण खेल प्रतिभाएं छुपी रह जाती है.
सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए उपयोगी 10 टिप्स
10. आर्कियोलोजिस्ट: अगर आपको एतिहासिक अभिलेखों और स्मारकों के साथ इतिहास से संबंधित प्राचीन वस्तुओं में रूचि है तो आपके लिए आर्कियोलोजिस्ट के रूप में जॉब का बेहतर विकल्प है. इस प्रकार के जॉब में न केवल आपको सरकारी वेतन और भत्ते बल्कि अपने रूचि के मुताबिक काम का अवसर भी मिलेगा.
कम समय और थोड़े प्रयास में कैसे पाएं सरकारी नौकरी?
11. सीबीआई अधिकारी : अगर आप किसी गूढ़ मामले के जांच और उसको सुलझाने में खुद को स्मार्ट और योग्य समझते हैं तो फिर सीबीआई में जांच अधिकारी बनकर अपने इंटरेस्ट के अनुसार आप नौकरी तलाश कर सकते हैं. कई ऐसे गूढ़ मामले है जहाँ जांच एजेंसी को इन्हें सुलझाने के लिए योग्य और स्मार्ट युवाओं की जरुरत होती है और सीबीआई हमेशा से इस प्रकार की रूचि वाले युवाओं के लिए वेकेंसी निकलती रहती है.
इस प्रकार से आप देख सकते हैं कि सरकारी नौकरी के अंतर्गत उक्त विभाग है जहाँ न केवल आपको आकर्षक वेतन और भत्ते मिलते हैं बल्कि आप अपने रूचि के अनुसार जॉब संतुष्टि भी प्राप्त करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation