कस्टम एक्साइज़ एवं सर्विस टेक्स एपिलेट ट्रीब्यूनल (सीईएसटीएटी) ने डिप्टी रजिस्ट्रार एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिवस के अन्दर यानि 19 दिसम्बर 2016 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि - 19 नवम्बर 2016
आवेदन की समापन तिथि - 19 दिसम्बर 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 30 दिवस के अन्दर)
रिक्तियों का विवरण -
पदों का नाम -
1. डिप्टी रजिस्ट्रार - 3 पद
2. असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 3 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
•डिप्टी रजिस्ट्रार - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में डिग्री तथा साथ में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर मामलों में न्यायिक या कानूनी कार्य में 5 वर्ष का अनुभव.
•असिस्टेंट रजिस्ट्रार - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में डिग्री तथा साथ में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर मामलों में न्यायिक या कानूनी कार्य में 3 वर्ष का अनुभव.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, कस्टम एक्साइज़ एवं सर्विस टैकस एपिलेट ट्रीब्यूनल, वेस्ट ब्लॉक नं. 2, आर.के.पुरम, नई दिल्ली - 66 पर भेजें. आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 30 दिवस के अन्दर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation